कोंच (जालौन) भगवान भोलेनाथ के विवाहोत्सव के पावन पर्व पर आयोजित महाशिवरात्रि महोत्सव में रामलीला व्यास गंगादीन मास्टर एवं राजगन्धर्व सरयू भारती की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के संस्थापक/संयोजक पारसमणि अग्रवाल को सम्मानित किया गया।
ग्राम कैलाश नगर (क्योलारी) में आयोजित भजन संध्या, साहित्य संगोष्ठी एवं कलाकारों व समाजसेवियों के सम्मान समारोह में मंचासीन मुख्य अतिथि पत्रकार एकता संघ के प्रदेश सचिव ओमप्रकाश उदैनिया, कार्यक्रम अध्यक्ष बुजुर्ग सियाशरण बुधौलिया, डॉ. रामशंकर भारती,संजय भारती, हिमांशु भारती ने पारसमणि अग्रवाल को सम्मानित किया। गौरतलब हो कि कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल को गढ़ने वाले युवा पारसमणि अग्रवाल के रचनात्मक कार्यों से माटी की सुगंध एवं माटी से जुड़े लोगों का समावेश प्राथमिकता के साथ रहता है। पारस को उनके रचनात्मक कार्यों एवं अपने कार्यो में जमीन से जुड़े लोगों को अवसर देने के लिए ग्राम क्योलारी में आयोजित महाशिवरात्रि महोत्सव में सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान ईंगुई सियाराम, महातवानी ग्राम प्रधान दीपक, क्योलारी ग्राम प्रधान बुद्ध सिंह युवा अधिवक्ता अवनीश बूटोलिया आदि उपस्थित रहे।