सोनी न्यूज़
जालौन

कैलाश नगर में सम्मानित किए गए पारसमणि अग्रवाल

 

कोंच (जालौन) भगवान भोलेनाथ के विवाहोत्सव के पावन पर्व पर आयोजित महाशिवरात्रि महोत्सव में रामलीला व्यास गंगादीन मास्टर एवं राजगन्धर्व सरयू भारती की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के संस्थापक/संयोजक पारसमणि अग्रवाल को सम्मानित किया गया।
ग्राम कैलाश नगर (क्योलारी) में आयोजित भजन संध्या, साहित्य संगोष्ठी एवं कलाकारों व समाजसेवियों के सम्मान समारोह में मंचासीन मुख्य अतिथि पत्रकार एकता संघ के प्रदेश सचिव ओमप्रकाश उदैनिया, कार्यक्रम अध्यक्ष बुजुर्ग सियाशरण बुधौलिया, डॉ. रामशंकर भारती,संजय भारती, हिमांशु भारती ने पारसमणि अग्रवाल को सम्मानित किया। गौरतलब हो कि कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल को गढ़ने वाले युवा पारसमणि अग्रवाल के रचनात्मक कार्यों से माटी की सुगंध एवं माटी से जुड़े लोगों का समावेश प्राथमिकता के साथ रहता है। पारस को उनके रचनात्मक कार्यों एवं अपने कार्यो में जमीन से जुड़े लोगों को अवसर देने के लिए ग्राम क्योलारी में आयोजित महाशिवरात्रि महोत्सव में सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान ईंगुई सियाराम, महातवानी ग्राम प्रधान दीपक, क्योलारी ग्राम प्रधान बुद्ध सिंह युवा अधिवक्ता अवनीश बूटोलिया आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें :

उरई के बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल में साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

AMIT KUMAR

जालौन-सरदार गौस पाक का उर्स 7 नवम्बर सोमवार को उर्स की सभी तैयारियां कमेटी ने की पूरी।

AMIT KUMAR

उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूनम निगम ने कलेक्ट्रेट परिसर में डिस्ट्रिक्ट कॉन्टेक्ट सेंट्रल का किया निरीक्षण

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.