सोनी न्यूज़
जालौन धर्म वीडियोस

महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात में उमड़ा आस्था का जनसैलाब,बम भोले के लगे जयकारे

कालपी (जालौन)। महाशिवरात्रि के पर्व के अवसर पर कालपी में भक्तों के जयकारों के बीच शिव बारात निकाली। रास्ते में जगह-जगह समाजसेवियों व व्यापारियों ने शिवबारात का स्वागत किया गया।
शनिवार की दोपहर मां वनखण्डी देवी मंदिर के महंत जमुनादास के सानिध्य में परंपरागत धार्मिक रीति-रिवाजों के साथं शिवबारात शुरू हुई। शिव बारात में चल रहे एक खुले वाहन में भगवान शिव का जगह जगह पूजन किया गया। वहीं बम बम भोले के जयकारों के साथ दो डीजे वाहनों पर भक्तगण जमकर झूमे। शिवबारात का रास्ते में जगह-जगह समाजसेवियों व व्यापारियों द्वारा स्वागत किया गया। शिवबारात टरननगंज बाजार, नगर पालिका तिराहा, फुलपावर चोराहे, दुर्गा मंदिर चैराहा, रेलवे स्टेशन, इलाहाबाद बैंक, खोवा मंडी होती हुई शिव बारात का समापन शाम को मां वनखण्डी देवी मंदिर आलमपुर में हुआ। शिवबारात में भारत सिंह यादव, धर्मेंद्र सिंह चैहान, पुष्पेंद्र सिंह सेंगर, अजीत सिंह यादव, ब्रजेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह, जगत यादव, देवेंद्र गुप्ता, यतेंद्र राजावत, बलवीर सिंह चैहान एवं अखिलेश पुरवार आदि सैकड़ों लोग,भारी संख्या में महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीओ डा. देवेंद्र पचैरी, कोतवाल जितेंद्र सिंह के अलावा कदौरा, चुर्खी सहित कई थानों की फोर्स मौजूद रहा। खुफिया तंत्र भी सक्रिय रहा।

ये भी पढ़ें :

जालौन-रोड़ दुर्घटना में एक कि मौत।

Ajay Swarnkar

पत्रकार पर दबंगों ने किया एसिड अटैक,घायल पत्रकार को कानपुर किया रिफर

Ajay Swarnkar

कानपुर देहात-अन्तर जनपदीय पुलिस बालीबाल, बास्केटबॉल, हैण्डबाल एवं योगा प्रतियोगिता 2018 हुयी संपन्न

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.