जालौन। श्रीबाराहीं देवी मेला एवं विकास प्रदर्शनी में जयप्रकाश पटैरिया छतरपुर एवं उनकी टीम द्वारा लोकगीतों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसे सुनकर कार्यक्रम में मौजूद लोग झूमने को मजबूर हुए।
श्रीबाराहीं देवी मेला एवं विकास प्रदर्शनी में शुक्रवार की रात जयप्रकाश पटैरिया एवं उनकी टीम के रेखा, ज्योति पटेल द्वारा बुंदेली लोकगीतों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मेला अधिकारी देवेंद्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्लन कर किया गया। इसके बाद गीतकार ज्योति ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। उनके द्वारा गाए गीत राधा हिरा गई कुंदन में सांवरिया तुम लइयो ढुंढाए गीत को सुनकर दर्शक भाव विभोर हो उठे। वहीं, जयप्रकाश पटैरिया द्वारा गाया गया ‘ऊंची अटरिया रंगभरी, चंदन जड़ी है किवड़िया’ लोकगीत को मौजूद दर्शक हर्षमय हो गए। वहीं, गोरी मायके में मचल गई, व कभऊं तो सयानी हुई हो धीरज धरौ सुनकर श्रोतागण झूमने को मजबूर हो गए। इसके अलावा जब हतौ नहीं तुमाए घरै खबावै कौ, तब काए गए थे लुवावै कौ सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम में लोकगीत गायकों ने जमकर तारीफें बटोरीं। वहीं, घड़ा वादक महेश चैधरी ने भी घड़े की धुन से दर्शकों का मनोरंजन किया। इस मौके पर ईओ सीमा तोमर, एलआई चंदन सिंह यादव, कन्हैया, कमलेश त्रिपाठी आदि सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।