कोंच(जालौन)। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की परीक्षाएं 16 फरवरी दिन गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रारंभ हो गई परीक्षा केंद्रों के बाहर छात्र-छात्राओं की तलाशी ली गई जिससे नकल विहीन परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न कराई जा सके दिन गुरुवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल का हिंदी विषय का अनिवार्य पेपर है और इसके लिए सुबह 8 बजे से 11 बजे का समय निर्धारित किया गया था जिसको लेकर शासन प्रशासन ने पहले ही तैयारियां पूर्ण कर ली थी जिला विद्यालय निरीक्षक सचिन पंडित ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरे से लैस रखा गया है और 24 घंटे निगरानी की जाएगी यदि कहीं भी नकल कराने की सूचना मिलती है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।