सोनी न्यूज़
क्राइम जालौन

कोटरा पुलिस ने जुआ खेल रहे चार जुआरियो को दबोचा,2350 रु हुए बरामद

कोटरा(जालौन)। कोटरा पुलिस ने जुआ खेल रहे युवकों को पकड़ कर जेल भेजा।
कोटरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जुए के फड़ पर छापा मारकर चार जुआरियों को दबोचने में सफलता हासिल की है। पकड़े गये जुआरियों में कैलाश चन्द्र बरार पुत्र कल्लू, नि. ग्राम बिनौरा पुर थाना कोटरा जनपद जालौन, मूलचन्द्र पुत्र रामेश्वर नि. ग्राम कमठा थाना डकोर जनपद जालौन, शिवनारायन पुत्र गोरीशंकर निवासी ग्राम बिनौरा पुर, भरतलाल पुत्र सम्भूदयाल नि. ग्राम सदका थाना पंडोखर जिला दतिया म.प्र. को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही गयी। गिरफ्तार करने वाली टीम ने 2350 बरामद किए उ.नि. गोरेलाल हमराही का. रजत कुमार , भारत सिंह तौमर, रणविजय, अमित कटियार द्वारा गिरफ्तार किया गया ।

ये भी पढ़ें :

जालौन-जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिवालय व हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर विकास खंड नदीगांव के ग्राम गडेरना का किया निरीक्षण।

AMIT KUMAR

कालपी(जालौन) टप्पेबाजों ने महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर छीने जेबरात

Ajay Swarnkar

जालौन:राज्य मंत्री ने गांव की समस्या गांव में समाधान के तहत जन चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.