कोटरा(जालौन)। कोटरा पुलिस ने जुआ खेल रहे युवकों को पकड़ कर जेल भेजा।
कोटरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जुए के फड़ पर छापा मारकर चार जुआरियों को दबोचने में सफलता हासिल की है। पकड़े गये जुआरियों में कैलाश चन्द्र बरार पुत्र कल्लू, नि. ग्राम बिनौरा पुर थाना कोटरा जनपद जालौन, मूलचन्द्र पुत्र रामेश्वर नि. ग्राम कमठा थाना डकोर जनपद जालौन, शिवनारायन पुत्र गोरीशंकर निवासी ग्राम बिनौरा पुर, भरतलाल पुत्र सम्भूदयाल नि. ग्राम सदका थाना पंडोखर जिला दतिया म.प्र. को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही गयी। गिरफ्तार करने वाली टीम ने 2350 बरामद किए उ.नि. गोरेलाल हमराही का. रजत कुमार , भारत सिंह तौमर, रणविजय, अमित कटियार द्वारा गिरफ्तार किया गया ।