कोटरा(जालौन)। कोटरा पुलिस ने जुआ खेल रहे युवकों को पकड़ कर जेल भेजा।
कोटरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जुए के फड़ पर छापा मारकर चार जुआरियों को दबोचने में सफलता हासिल की है। पकड़े गये जुआरियों में कैलाश चन्द्र बरार पुत्र कल्लू, नि. ग्राम बिनौरा पुर थाना कोटरा जनपद जालौन, मूलचन्द्र पुत्र रामेश्वर नि. ग्राम कमठा थाना डकोर जनपद जालौन, शिवनारायन पुत्र गोरीशंकर निवासी ग्राम बिनौरा पुर, भरतलाल पुत्र सम्भूदयाल नि. ग्राम सदका थाना पंडोखर जिला दतिया म.प्र. को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही गयी। गिरफ्तार करने वाली टीम ने 2350 बरामद किए उ.नि. गोरेलाल हमराही का. रजत कुमार , भारत सिंह तौमर, रणविजय, अमित कटियार द्वारा गिरफ्तार किया गया ।
कोटरा पुलिस ने जुआ खेल रहे चार जुआरियो को दबोचा,2350 रु हुए बरामद
Related Posts
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी राजेश कुमार ने वाहन चालकों को किया जागरूक।
उरई(जालौन)।शासन के निर्देश के क्रम में ‘‘सड़क सुरक्षा पखबाड़ा’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल जालौन द्वारा पूर्वान्ह में उरई शहर के विभिन्न चैराहों…
राहत सामग्री वितरित कर विधायक ने साझा किया बाढ़ पीड़ितों का दुःख दर्द।
रामपुरा,जालौन।पहूज नदी में आयी बाढ़ से प्रभावित गांवों में जाकर पीड़ितों से संपर्क करते हुए क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र सिंह निरंजन ने जल प्रलय का प्रत्यक्ष नजारा देख बाढ़ से प्रभावित…