सोनी न्यूज़
क्राइम जालौन

कालपी(जालौन) अवैध बालू से भरे ट्रकों के पांच चालको व मालिकों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज, ट्रक हुए सीज

कालपी(जालौन)। बिना रायल्टी प्रपत्रों के ओवरलोड मोरम की ढुलाई करना ट्रक चालकों को महंगा पड़ गया। जिला प्रशासन के निर्देश पर कालपी कोतवाली में पांच-पांच ट्रक चालकों व मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रशासन की इस बड़ी कार्यवाही से ओवरलोड तथा अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है।


उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार, क्षेत्राधिकारी डा. देवेंद्र कुमार पचैरी तथा खनन विभाग के अधिकारियों की टीम ने कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जोल्हूपुर मोड़, कालपी, काशीखेरा आदि स्थानों में रात में चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना रॉयल्टी पत्रों के 5 ओवरलोड बालू लदे ट्रकों को पकड़ा गया। जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला खनन अधिकारी मुकेश कुमार मिश्रा ने 5-5 वाहन चालको तथा मोटर मालिकों के खिलाफ कोतवाली कालपी में तहरीर देकर मोरम चोरी, अवैध खनन, अवैध परिवहन तथा सड़क तोड़ने की लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम की सुसंगत धाराओं 379,411 दफा 34 व उत्तर प्रदेश उप खनिज परिहार नियमावली 5/58/72 खनन अधिनियम 4/29 तथा लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 3/4 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया था। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उक्त मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है। तथ्यों तथा माल बरामदगी के साथ ही दसो अभियुक्तों का पुलिस ने विवेचना करके गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस प्रशासन तथा खनिज विभाग की इस बड़ी कार्यवाही से लोकेशन माफियाओ व अवैध खनन करने वालो हड़कंप मच गया है। बताया गया कि पुलिस अन्य लोगों की भी तलाश करने में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें :

UP में दलितों और आदिवासियों को पिछले साल से भी मिला कम बजट: कुलदीप बौद्ध

Ajay Swarnkar

उरई:आगामी 11 फरवरी की लोक अदालत के आयोजन को लेकर तहसीलदारों के साथ समन्वय बैठक

Ajay Swarnkar

अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने पीड़ितों के लिए 21000 का दिया चेक।

AMIT KUMAR

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.