जन्मजात हृदयरोग से ग्रसित बच्चों की होगी नि:शुल्क सर्जरी-मण्डलायुक्त डॉ. आदर्श सिंह

 

(एन.एच.एम. की आर.बी.एस.के. टीम द्वारा खोजे गये जन्मजात हृदय रोग के 68 बच्चों की नि:शुल्क सर्जरी की तैयारियाँ जोरों पर)

मण्डलायुक्त झाँसी डॉ. आदर्श सिंह ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की विशेष समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जन्मजात दोष के साथ जन्मे बच्चों को समुचित चिकित्सा एवं उपचार की व्यवस्था करायी जाये।

मण्डलायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित आर.बी.एस.के. कार्यक्रम के माध्यम से आँगनबाड़ी एवं स्कूलों के विभिन्न जन्मजात बीमारियों से ग्रसित बच्चों को खोजकर उनके उपचार/सर्जरी कराये जाने की योजना को पंख लग गये हैं। सामान्यत: अब तक कुछ बीमारियों का इलाज जिला-चिकित्सालयों एवं झाँसी मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध था;परन्तु बच्चों में जन्मजात हृदयरोग (सी.एच.डी./आर.एच.डी.) के उपचार की बहुत ही सीमित व्यवस्था थी जिससे प्रभावित बच्चों की सर्जरी नहीं हो पा रही थी। अब झाँसी मण्डल के चिन्हित 68 जन्मजात हृदयरोगों से ग्रसित बच्चों की नि:शुल्क सर्जरी के लिये “श्री सत्य साँई संजीवनी इन्टरनेशनल सेन्टर फॉर चाइल्ड हार्ट केयर एण्ड रिसर्च”, पलवल, हरियाणा से अनुबंध किया गया है जहाँ झाँसी मण्डल के इन सभी बच्चों को बारी-बारी से भेजकर सर्जरी करायी जायेगी। बुन्देलखण्ड क्षेत्र के लिये यह एक अच्छी पहल है इससे इस क्षेत्र के गरीब तबके को बड़ी राहत मिलेगी।


मण्डलायुक्त ने सभी सी.एम.ओ., बी.एस.ए. व आई.सी.डी.एस. विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये है कि तीनों जिलों में विशेष अभियान चलाकर जन्मजात बीमारियों से ग्रसित बच्चों की खोजा जाये ताकि आवश्यकतानुसार उनके उपचार की व्यवस्था करायी जा सके।
मण्डलायुक्त ने मण्डल के सभी जिलाधिकारियों को भी इस अभियान की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये हैं तथा मण्डल स्तर पर इस कार्य की प्रगति की समीक्षा के लिये अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. के.सी. राय व मण्डलीय परियोजना प्रबंधक एन.एच.एम. को दायित्व सौंपा गया है।

इन्होंने कहा-
एन.एच.एम. के मण्डलीय परियोजना प्रबंधक आनन्द चौबे ने बताया कि मण्डलायुक्त के निर्देश पर झाँसी मण्डल के 68 जन्मजात हृदयरोग से ग्रसित बच्चों के उपचार के लिये एक सहायता केन्द्र बनाया गया है। मण्डल के सभी सी.एम.ओ. कार्यालयों में डी.ई.आई.सी. प्रबंधकों से सम्पर्क कर आवश्यक सहयोग प्राप्त किया जा सकता है।

जन्मजात हृदयरोग के अब तक चिन्हित बच्चे
झाँसी – 55
ललितपुर – 6
जालौन- 7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.