सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश

झांसी:सहारा इंडिया फॉर्म जमा अवधि को बढ़ाया जाए की हुयी मांग

झांसी। कर्मयोगी संस्था एवं अंदर सैयर गेट व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंडित संतोष कुमार गौड़ ने जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
जिसमें सहारा इंडिया वर्ड्स एक्ट 2019 के अंतर्गत 1 माह एवं प्रतिदिन 2 घंटे, (3:00 बजे से 5:00 बजे तक) निवेशको एवं एजेंटो को प्रपत्र जमा करने की प्रशासन द्वारा घोषित अवधि को कम बताया।ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को अवगत करते हुए मांग की जनपद में लगभग 7 लाख सहारा इंडिया पीड़ित परिवार है एक माह एवं प्रतिदिन 2 घंटे की अवधि बहुत कम है। अवकाश भी हैं, अतः यह समय अवधि एक माह के स्थान पर दो माह, एवम प्रतिदिन 2 घंटे के स्थान पर संपूर्ण कार्य दिवस मै घोषित होनी चाहिए, इसके साथ साथ महिलाओं एवं बुजुर्गों की समस्याओं को भी अवगत कराया और मांग की गई कि महिलाओं एवं सीनियर सिटीजंस की अलग से लाइन निर्धारित हो, जिससे किसी बुजुर्ग या महिला के साथ अनहोनी, अभद्रता, चैन स्नैचिंग आदि की आशंका ना हो
जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट अंकुश श्रीवास्तव ने सहयोग का आश्वासन दिया। अंत में उपस्थित सभी ने अपना अपना आभार व्यक्त किया

ये भी पढ़ें :

कानपुर ब्रेकिंग: रेलवे स्टेशन पर कालिंदी एक्सप्रेस मे बाथरूम में हल्का धमाका कोई नही घायल

Ajay Swarnkar

जालौन-दबंगों द्वारा कांटे गए फलदार बृक्ष।

AMIT KUMAR

नौवी से बारहवीं तक 48000 की स्कॉलरशिप हासिल करने का सुनहरा मौका-ऑनलाइन आवेदन शुरू

AMIT KUMAR

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.