कोंच(जालौन)। जालौन रोड स्थित सूरज ज्ञान महाविद्यालय के सभागार में दिन सोमवार को साइबर क्राइम जनजागरूकता संगोष्ठी का आयोजन प्रभारी निरीक्षक नागेंद कुमार पाठक के मुख्यातिथ्य में एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डा. वीरेन्द्र बोहरे की अध्यक्षता में किया गया कार्यक्रम में मंचस्थ अतिथियों ने मां सरस्वती स्वामी विवेकानंद एवं भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलन कर संगोष्ठी का शुभारंभ किया वहीं सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत महाविद्यालय की छात्रा सन्तोषी,रिया, आकांक्षा,दीक्षा ने प्रस्तुत की मंचस्थ अतिथियों का बैज अलंकरण कार्यक्रम संयोजक डा. सुनील मुदगिल ने किया। वहीं स्वागत भाषण राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी द्वितीय रोहित राठौर ने प्रस्तुत किया महाविद्यालय की छात्रा शिवांगी मिश्रा, प्रांजुल यादव,समीक्षा, साक्षी,माधुरी राजावत ने साइबर क्राइम पर लघु नाटिका प्रस्तुत की इस अवसर पर छात्र-छात्राओ को सम्बोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि वर्तमान में साइबर अपराध वैश्विक स्तर पर संचालित हो रहा है।

 

साइबर अपराध से बचने के लिए सभी को सबसे पहले जागरूक होना होगा,हमे किसी भी स्थिति में किसी को भी ओटीपी, पिन आदि अपनी पर्सनल जानकारी बिल्कुल भी शेयर न करे। यदि किसी परिस्थिति में आप साइबर ठगी या धोखाधड़ी के शिकार हो जाते है। तो अविलम्ब पुलिस को सूचित करें, साइबर सेल आपकी हरसम्भव मदद का प्रयास करेगी। इस अवसर पर संगोष्ठी में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले छात्रध्छात्राओ की पुरुस्कृत भी किया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डा. वीरेंद्र बोहरे ने कहा कि वर्तमान में साइबर अपराध,ठगी, आदि से हम सभी बचना है। विशेष सावधानी से साइबर ठगी से बच सकते है। संगोष्ठी का संचालन बीएड विभाग प्रभारी डा. आशुतोष मिश्रा ने किया एवम आभार कार्यक्रम संयोजक डा. सुनील मुदगिल ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रवक्ता मनोज पटेल,शैलेंद्र नगाइच, अजय स्वर्णकार, हरिओम तिवारी, दीपांकर गौतम, रहीस अहमद,नीरज सोनी,ज्योति चतुर्वेदी, हरीमोहन पाल,प्रतीक्षा रेजा,उत्तम सिंह पटेल,अनिल यादव, विकास ठाकुर, अखिलेश यादव, मुकेश रायकवार, आशुतोष पटेल,भरत अग्रवाल, दीपू पटेल, दीपा यादव, प्रतीक्षा पटेल सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।