उरई(जालौन)। वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों द्वारा केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा व्यापारियों के हित में चलाई जा रही जनहित कारी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से आज सोमवार को शहर के बजरिया स्थित मुहल्ला तिलकनगर कबाड़ी मार्केट के पास रोशनी इलेक्ट्रॉनिक के प्रोपराइटर एवं समाजसेवी यूसुफ अंसारी के प्रतिष्ठान पर वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों द्वारा केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा व्यापारियों के हित में चलाई जा रही जनहित कारी योजनाओं की दर्जनों व्यापारियों की मौजूदगी में उन्हें जानकारी दी गयी तथा योजनाओं से मिलने वाले लाभ की विस्तार से जानकारी दी गयी।
इस मौके पर प्रमुख रूप सतीश वर्मा, माता प्रसाद, दिलशाद, इरशाद, रफीक अंसारी, साकेब, आसिफ अंसारी, अनस खान, हाफिज शोएब अंसारी सहित आदि व्यापारी मौजूद रहे।