उरई(जालौन)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जनपद जालौन ने राष्ट्रव्यापी आवाहन के तहत जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर महामहिम को बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, डीजल, पेट्रोल के बढ़े हुए दामों को लेकर महिलाओं की सुरक्षा के सवाल पर मोदी सरकार द्वारा जो बजट पेश किया गया। वहीं अमीरो,ं गरीबों के बीच में खाई पैदा करता है और अन्य समस्याओं के सवालों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया कि गौतम अडानी की कंपनियों द्वारा फर्जी बैलेंस शीट तैयार करके अपने शेयरों में बढ़ोत्तरी दिखाकर जनता की गाड़ी खून पसीने की कमाई भारतीय जीवन बीमा निगम,स्टेट बैंक में जमा की गयी उस धनराशि के डूबने का खतरा पैदा हो गया है। ज्ञापन में मांग की गयी कि बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाया जाए, देश व प्रदेश में जो खाली पद पड़े हैं। उन्हें भरा जाए, बेरोजगार नौजवान गलत दिशा की ओर ना जाए, इसलिए बेरोजगारी भत्ता दिया जाए, गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष संसद में प्रस्तुत बजट में शिक्षा स्वास्थ्य मनरेगा खाद्य सुरक्षा तथा समाज कल्याण के लिए आवंटित धनराशि में कमी की गयी है। किसानों की फसल की खरीद के लिए एमएसपी को लागू किया जाए, पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को तत्काल कम किया जाए, गौतम अडानी के घपले-घोटालों की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराई जाए, जब तक क्लीनचिट ना मिले अदानी का पासपोर्ट जब्त कराया जाए जाए। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेशीय नेता गिरेन्द्र सिंह कुशवाहा भाकपा के जिलामंत्री का. विनय पाठक सहायक सचिव देवेश चैरसिया अजय श्रीवास्तव राजा रायजादा धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।