राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 8वीं वाहिनी गाजियाबाद तथा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण जालौन के संयुक्त टीम ने की एक्सरसाइज

उरई
भूकम्प से बचाव व राहत सम्बन्धी माॅक एक्सरसाइज का आयोजन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 8वीं वाहिनी गाजियाबाद तथा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण जालौन के संयुक्त टीम द्वारा राजकीय इण्टर कालेज उरई के भवन पर एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम ने भूकम्प, दैवीय आपदा पर मॉक एक्सरसाइज का अभ्यास कर भूकंप, भीषण आग व अन्य दैवीय आपदाओं से बचने के तरीके बताए।

एनडीआरएफ टीम ने दृश्य मूल्यांकन, सुरक्षा, आधुनिक निर्माण उपयोगिताओं को प्रर्दशित किया। एनडीआरएफ टीम ने भूतल पीड़ितों की बरामदगी, रस्सी बचाव तकनीकि और पीड़ितों को ठीक करने की प्रक्रिया भी दिखायी।

एनडीआरएफ की टीम ने पीड़ित को बचाव हेतु भवन काटने के दृष्टिकोण और विक्टिम लोकेटिंग कैमरा के उपयोग का प्रर्दशन किया। पीड़ितों का चिकित्सकों द्वारा उपचार किया गया व गंभीर घायलों को एंबुलेंस द्वारा संबंधित हॉस्पिटल में भेजा गया। संयुक्त माॅक एक्सरसाइज का आयोजन कराया गया जिसमें भूकम्प आने से कालेज की ईमारत में लगी आग को बुझाने तथा मलवे में फसे कुछ व्यक्तियों को एनडीआरएफ के दल स्निफर डाॅग द्वारा खोज एवं बचाव करने का सफल माॅक अभ्यास किया गया।

 

मॉक अभ्यास का मुख्य उद्देश्य भूकम्प आपदा के दौरान प्रभावित हुये व्यक्तियों के अमूल्य जीवन की रक्षा करना, सभी ऐजेन्सियों का रिस्पांस चैक करना। इंसिडेंट कमांडर सूर्य कुमार मौर्य ने कहा कि भूकंप एक ऐसी आपदा है जिसमें बहुत समय नहीं मिलता है।

आपात स्थिति में अगर जागरूक हो, बचाव की कुछ जरूरी जानकारी हो तो काफी हद तक जानमाल की रक्षा कर सकते हैं। उन्होंने आपात स्थिति पैदा होने से लेकर बचाव के विभिन्न तरीके समझाए। प्रेक्टिकल करके दिखाया गया मॉक ड्रिल के दौरान जीआईसी ग्राउंड में अलग-अलग स्टाल लगाकर सावधानी और बचाव के बारे में बताया गया। मेडिकल एडपोस्ट, इंसीडेंट कमांड पोस्ट, लॉजिस्टिक सेक्शन, ऑपरेशन सेक्शन, प्लानिग सेक्शन, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, अग्निशमन विभाग समेत राहत में लगे रहने वाले विभागों ने स्टाल लगाकर बचाव के तरीकों को समझाया। आग लगने पर या भूकंप आने पर ऊपरी मंजिल पर फंसे लोगों को कैसे बचाया जाए, प्रैक्टिकल करके दिखाया गया। राष्ट्रीय सचल चिकित्सा इकाई व समस्त सेक्शन द्वारा किए जाने वाले राहत कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी ली।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) पूनम निगम, अपर जिलाधिकारी न्यायिक मोतीलाल यादव, उपजिलाधिकारी उरई राजेश यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एन0डी0 शर्मा, डिप्टी कलेक्टर निशान्त पटेल, जिला विद्यालय निरीक्षक राज कुमार पंडित, नायब तहसीलदार, अग्निशमन विभाग के अधिकारी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.