सोनी न्यूज़
जालौन धर्म

मदनेपुर में 11 कुंडीय रूद्र महायज्ञ की तैयारियां जोरों पर

कुठौंद(जालौन)। विकासखंड कुठौंद की ग्राम पंचायत मदनेपुर में विशाल 11 कुंडीय रुद्र महायज्ञ एवं राम कथा महायज्ञ की तैयारियां बहुत ही जोरदार तरीके से की जा रही हैं। इस विशाल 11 कुंडीय रूद्र महायज्ञ के प्रबंधक बृजेंद्र सिंह बालाजी सेवा समिति मदनेपुर ने बताया कि इस विशाल महायज्ञ की शुभ मुहूर्त 20 फरवरी दिन सोमवार से गणेश पूजन एवं भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगा। कथा समापन 28 फरवरी एवं पूर्णाहुति विशाल भंडारा एक मार्च दिन बुधवार को किया जाएगा।

इस विशाल महायज्ञ के सरस मधुर कथा वाचक श्रीश्री 1008 महंत नृत्य गोपाल दास के कृपा पात्र शिष्य महंत अवधेश दास महाराज निवास श्रीधाम अयोध्या मणिराम दास छावनी एवं यज्ञ आचार्य पंडित राजीव कुमार त्रिपाठी शास्त्री श्रीधाम वृंदावन तथा संरक्षक श्रीश्री 1008 महंत गोपाल दास महाराज मंडलेश्वर बंगरा एवं इस विशाल यज्ञ के पारीछत श्रीमती कस्तूरी देवी एवं श्रीराम आश्रम तथा इस विशाल महायज्ञ में आगंतुक संत भगवान संत शिरोमणि श्रीश्री 1008 ददरूउआ सरकार, श्रीश्री 1008 रविशंकर महाराज रावतपुरा सरकार, श्रीश्री 1008 रामकरण दास महाराज बड़ा स्थान कालपी, श्रीश्री 1008 महंत गोपाल दास जी महाराज महामंडलेश्वर जैनपुर, श्री श्री 1008 राघवेंद्र दास महाराज पिरोना, श्री श्री 1008 श्री रामदास महाराज ठड़ेश्वरी मंदिर उरई, श्रीश्री 1008 राम नारायण दास त्यागी महाराज चित्रकूट, श्री श्री 1008 आनंद दास जी महाराज खल्ला खेरा, श्री श्री 1008 बालक दास जी रूपपुरा हनुमान मंदिर, श्रीश्री 1008 मोहनदास जी नागा रूपपुरा आदि संत भगवान इस महायज्ञ में पधारेंगे इस महायज्ञ के प्रबंधक बृजेंद्र सिंह ने बताया कि इस विशाल महायज्ञ की पावन भूमि में आये सभी संत भगवान व भक्तों की व्यवस्था बहुत ही अच्छे ढंग से की जाएगी। उन्होंने बताया कि बालाजी महाराज की कृपा से इस विशाल 11 कुंडली रुद्र महायज्ञ को ऐतिहासिक बनाने का प्रयास किया जाएगा।

ये भी पढ़ें :

जालौन-कोविड-19 के बचाव हेतु जन-जागरुकता अभियान व सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ।

AMIT KUMAR

कालपी(जालौन)शाबान की रात में शाही जमा मस्जिद में इज्तेमा का प्रोग्राम हुआ सम्पन्न

Ajay Swarnkar

बाराही देवी मेला में जयप्रकाश पटेरिया के लोकगीतों ने बांधा समां

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.