उरई(जालौन)। समाजवादी पार्टी के प्रदेशीय निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष नवाब सिंह यादव की अध्यक्षता में आज पार्टी कार्यालय उरई में सहकारिता चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की गयी। जिसमें पूर्व मंत्री नारायण दास अहिरवार को जिला संयोजक बनाया गया और तहसील स्तर पर पांच सदस्यीय टीम गठित की गयी। जिलाध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने बताया कि प्रदेश की सहकारिता विभाग के सभी सहकारी संघ एवं क्रय विक्रय समितियों के चुनाव कार्यक्रम की तिथियां घोषित कर दी है। उन्होंने कहा कि सहकारी समिति का चुनाव 29 मार्च 2023 को और क्रय विक्रय समितियों का चुनाव 12 अप्रैल को होगा। उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी का पदाधिकारी या कार्यकर्ता सहकारी समितियों में प्रतिभाग करना चाहते हैं वह जिला संयोजक और तहसील स्तर की टीमों से सम्पर्क कर तैयारी शुरू कर दे।
इस मौके पर पूर्व मंत्री नारायण दास अहिरवार,अतर सिंह राठौर, वीरेंद्र सिंह यादव, महेश चंद्र विश्वकर्मा, महेश शिरोमणि, जगराम सिंह सेंगर, अजीत यादव कालपी, राजकुमार बाल्मीकि, भूप सिंह श्रीवास, राकेश विश्वकर्मा नावर, अखिलेश याज्ञिक जसुआपुर, कय्यूम करीमी रीनू यादव गिरथान नीलू यादव,जीतू यादव कुकर गांव, आदि उपस्थित रहे। बैठक के अंत में जिला महासचिव जैनुलाबदीन की पत्नी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की गई।