शुगर, बीपी, खांसी, जुकाम, बुखार, उल्टी, दस्त, पेट दर्द आदि से प्रभावित मरीज स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे।

जालौन। मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेला कार्यक्रम के तहत उरगांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवाइयां दी गई। इस दौरान 67 मरीजों ने स्वास्थ्य मेला का लाभ लिया।
पीएचसी उरगांव में मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेला के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन डॉक्टर राजीव दुबे के नेतृत्व में किया गया। जन आरोग्य मेला के दौरान डॉक्टर राजीव दुबे ने बताया कि मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम के तहत मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। जरूरत पड़ने पर टेस्ट भी किए जाते हैं। इसके साथ ही दवाओं का भी निशुल्क वितरण किया जाता है। इसलिए अधिक से अधिक मरीज स्वास्थ्य मेले में पहुंचकर इसका लाभ उठाएं।

शिविर के दौरान 67 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें शुगर, बीपी, खांसी, जुकाम, बुखार, उल्टी, दस्त, पेट दर्द आदि से प्रभावित मरीज स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे। जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर मरीजों को निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। इस दौरान डा. मोनिका निरंजन, डा. रणधीर निरंजन, फार्मासिस्ट लियाकत अली आदि ने स्वास्थ्य शिविर में सहयोग किया।
फोटो परिचय- जनआरोग्य मेले में मरीजों की जांच करते डाक्टर
फोटो नंबर-5