सोनी न्यूज़
Uncategorized

दो इनामी गैंगस्टर अपराधियों को कुठौंद पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुठौंद(जालौन)। कुठौंद थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा के कुशल निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी उमेश पांडे के कुशल मार्गदर्शन में एवं थानाध्यक्ष कुठौंद अखिलेश द्विवेदी के कुशल नेतृत्व में अपराधियों, माफियाओं, बांछित अभियुक्तगणों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत हरशंकरपुर स्कूल के पीछे खेत के पास से दो पच्चीस हजार के इनामिया गैंगस्टर वांछित दुर्दांत अपराधियों को कुठौंद थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार द्विबेदी के कुशल नेतृत्व एवं एसओजी एवं सर्विलेंस के सहयोग से दो वांछित अपराधी आशु उर्फ प्रिंस पुत्र महेंद्र कुमार निवासी सैदपुर उबारी अंशुल पुत्र मुन्नेश बाबू निवासी सैदपुर उबारी थाना कुठौंद तथा आंसू उर्फ प्रिंस उम्र लगभग 23 वर्ष के खिलाफ कई अपराधिक मुकदमे दर्ज थे जिनकी पुलिस को तलाश थी जो काफी दिनों से फरार चल रहे थे। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार द्विवेदी के कुशल नेतृत्व में दस फरवरी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से कुठौंद थाना अध्यक्ष अखिलेश द्विवेदी, उपनिरीक्षक बलराम शर्मा, उपनिरीक्षक ओंकार तिवारी, कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह, कांस्टेबल कृष्ण गोपाल, कांस्टेबल अमित अवस्थी, कांस्टेबल धीरज कुमार, चालक हेड कांस्टेबल कल्याण सिंह, प्रभारी एसओजी सर्विलांस उपनिरीक्षक योगेश पाठक, हेड कांस्टेबल रवि भदोरिया, हेड कांस्टेबल बृजेंद्र भदोरिया, हेड कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह, आरक्षी आकाश कुमार, कांस्टेबल आकाश जैन, कांस्टेबल इंसाफ खान, कांस्टेबल जगदीश कुमार, कांस्टेबल अंशुल संखवार, हेड कांस्टेबल चालक निरंजन यादव आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें :

Just how Virtual Info Rooms Profit Private Equity Offers

Ajay Swarnkar

Charitable Board Member Questions You Need to Ask Yourself

Ajay Swarnkar

How to Choose the Best Malware Software

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.