सोनी न्यूज़
Uncategorized जालौन

बाबा साहब डॉ अम्बेडकर की पत्नी माता रमाबाई की 125वीं जयंती पर किया याद

*बाबा साहब डॉ अम्बेडकर की पत्नी माता रमाबाई की 125वीं जयंती पर किया याद*
▪️माता रमाई ने बाबा साहब को दिया आत्मबल – प्रदीप मोरे
▪️महिला सम्मान के लिए कार्य करना माता रमाई को सच्ची श्रद्धांजलि – कुलदीप बौद्ध
▪️हम महिलाओं को माता से मिलती है प्रेरणा – राजेस्वरी

उरई(जालौन) – बाबा साहब डॉ अम्बेडकर की पत्नी माता रमाबाई अम्बेडकर जी की 125वीं जयंती पर बुंदेलखंड दलित अधिकार मंच व दलित फाउंडेशन टीम दुवारा डॉ. अम्बेडकर इंटर कॉलेज – आटा में एक सभा/कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
माता रमाई को पुष्प अर्पण के साथ उनके जीवन संघर्ष को याद किया गया, इस मौके पर सतारा महाराष्ट्र जहां बाबा साहब डॉ अम्बेडकर ने कक्षा 5 तक पढ़ाई की थी वही से पधारे दलित फाउंडेशन के डिप्टी डायरेक्टर प्रदीप जी मोरे ने बताया कि माता रमाई ने बाबा साहब को सबसे ज्यादा आत्मबल दिया, तब बाबा साहब पूरे देश व समुदाय के लिए कार्य कर पाये, इसलिए हम सबको उनके योगदान को याद जरूर करना चाहिये।


डॉ अम्बेडकर इंटर कॉलेज आटा के प्रबंधक तिलक चंद्र अहिरवार व प्रधानाचार्य – राजकुमार गौतम ने माता रमाई के जीवन आदर्श पर प्रकाश डाला। महिला लीडर राजेस्वरी गौतम व रीता देवी ने कहा हम महिलाओं को माता रमाई से बहुत प्रेरणा मिलती है, उनके संघर्ष से प्रेरणा लेकर हम लोग भी समुदाय में कार्य करते है।
बुंदेलखंड दलित अधिकार मंच के संयोजक – कुलदीप कुमार बौद्ध ने कहां की आज महिला सम्मान के लिए कार्य करना ही माता रमाई को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। और इस दिशा में हम सब लोग लगातार कार्य कर रहे है।
दलित फाउडेंशन टीम साथी – अजीत, रामसिंह, विमल बौद्ध, संजय वाल्मीकि, राजकुमार जाटव, कृष्ण कुमार,रामकुमार गौतम, व वालंटियर्स राखी वाल्मीक, वर्षा,योगशिक्षा,खुशी, सरिता,रोशनी, संध्या भास्कर तथा विद्यालय स्टाफ अनुरुद्ध सागर, अरुण कुमार, शिवनाथ, देवराज, आनंद कुमार, प्रीति, वैशाली, वीरसिंह व हृदेश आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें :

जालौन-सीएससी जन सेवा केन्द्रों से प्रधानमंत्री जी का आत्मनिर्भर नारीशक्ति के साथ संवाद कार्यक्रम प्रसारण किया गया।

AMIT KUMAR

शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समाधान के निर्देश दिए एसडीएम ने

Ajay Swarnkar

The particular Data Area Software Secure?

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.