Orai:जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने आज विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कर संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। संबंधित विभाग द्वारा संचालित योजना के अंतर्गत बोरिंग एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि झटपट पोर्टल जर्जर तार खराब ट्रांसफर आदि के संबंध तत्काल प्रभाव से कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कृषि अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से पात्र लाभार्थियों को शत प्रतिशत लाभान्वित किया जाए साथ ही फसल बीमा की भी समीक्षा की। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि निराश्रित गोवंश को चिन्हित कर गौशालाओं में संरक्षित किया जाए। उन्होंने कहा कि सांड को संरक्षित करने हेतु कार्य योजना बनाई जाए ताकि सांड से भी निजात मिल सके।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान चिकित्सकों की उपलब्धता जन आरोग्य योजना, गोल्डन कार्ड, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, आशाओं के भुगतान जननी सुरक्षा योजना आदि बिंदुओं पर विशेष चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गर्मी आने से पहले हैंडपंप रिबोर, खराब हैंडपंप को चिन्हित कर तत्काल प्रभाव से सही कराया जाए। उन्होंने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाओं को लेकर एक अभियान चलाकर सचिव एवं पंचायत सहायक ग्राम पंचायतों में वृद्धा पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन एवं निराश्रित महिला पेंशन के आवेदन शीघ्र ही कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्कूलों का निरीक्षण निरंतर किया जाए साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि स्कूल में शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति रहे।

उन्होंने कहा कि बच्चों की उपस्थिति कम होने पर संबंधित प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाए। इसके उपरांत प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना प्रधानमंत्री, ग्रामीण आवास योजना आदि संचालित योजनाओं की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि सभी योजनाएं धरातल पर दिखनी चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी यह सुनिश्चित रखें। उन्होंने समस्त अधिकारियों को कहा कि आपस में समन्वय स्थापित रखें ताकि किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न होने पाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार आदि सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।