उरई/जालौन,
जिलाधिकारी चाँदनी सिंह की अध्यक्षता में जिला कारागार कौशल विकास समिति की बैठक का आयोजन केम्प कार्यालय पर किया गया। जिला कारागार के बंदियों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किए जाने हेतु उत्तर प्रदेश कौशल विकास विभाग के साथ हस्ताचारित किए गए एम0ओ0यू0 के क्रम मैं बंदियों को उनकी रुचि अभिरुचि के अनुसार कौशल प्रशिक्षण पर विस्तृत चर्चा की गई।


बैठक मै जेल अधीक्षक द्वारा कारागार में बंद कैदियों की संख्या की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने कहा कि वह जिला समन्वयक/प्रिंसिपल आईटीआई डॉक्टर नूपुर कश्यप को निर्देशित किया कि कौशल विकास मिशन के अनुबंध की शर्तो को पूर्ण करने वाले अर्ह प्रशिक्षण प्रदाता का चयन कर जेल अधीक्षक से समन्वय स्थापित कर बंदियों की रुचि अभिरुचि के अनुसार कोर्सो का चयन करें एवम गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण प्रदान कराना सुनिश्चित करे।


उक्त बैठक मै मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव, जेल अधीक्षक नीरज देव, जिला समन्वयक/प्रिंसिपल आईटीआई डॉक्टर नूपुर कश्यप, डीपीएमयू कार्यालय के एमआईएस मैनेजर कपिल नामदेव, सहायक तौफिक अहमद एवम प्रशिक्षण प्रदाता द्वारा प्रतिभाग किया गया।