उरई
वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि आयुक्त, झाँसी मण्डल झाँसी की अध्यक्षता में दिनांक 23.02.2023 को पूर्वान्ह 10:00 बजे मण्डलीय पेंशन अदालत आयोजित की जायेगी। इस आयोजित पेंशन अदालत में झाँसी मण्डल के जनपद झाँसी, ललितपुर व जालौन के समस्त राजकीय कार्यालयों से सेवानिवृत्त / मृत शासकीय कार्मिकों व उनके आश्रितों के लम्बित सेवानिवृत्तक लाभों / दावों (यथा- पेंशन, उपादान, सामूहिक बीमा, अवकाश का नगदीकरण, पेंशन पुनरीक्षण आदि) से सम्बन्धित वाद-पत्र / प्रत्यावेदन निर्धारित प्रारूप पर तीन प्रतियों में कार्यालय- अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन, पुराना विकास भवन, कमिश्नरी कम्पाउण्ड, झाँसी मण्डल झांसी में व्यक्तिगत रूप से अथवा ई-मेल (jdpension- [email protected]) के द्वारा दिनांक 13.02.2023 को सांय 05:00 बजे तक प्राप्त करा सकते हैं।

इस तिथि के उपरान्त कोई वाद-पत्र स्वीकर नहीं किये जायेंगे, वाद पत्र निर्धारित प्रारूप पर ही स्वीकार किये जायेंगे। इस प्रकार दिये जाने वाले वाद-पत्र / प्रत्यावेदन की एक प्रति संबन्धित कार्यालयाध्यक्ष (जहाँ से कर्मचारी सेवानिवृत्ति हुआ है) को अनिवार्य रूप से प्राप्त कराना सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि पेंशन अदालत में किसी माननीय न्यायालय / शासन द्वारा निर्णीत तथा माननीय न्यायालय में विचाराधीन एवं नीतिगत मामलों (जैसा कि वाद पत्र के क्रमांक- 16 पर इंगित है) से संबंधित वाद पत्रों / प्रत्यावेदनों पर मण्डलीय पेंशन अदालत में कोई विचार नहीं किया जायेगा।