सोनी न्यूज़
जालौन

कलैक्ट्रेट सभागार में हुयी F.P.O की समीक्षा बैठक,खेती कराकर उत्पादन को बढ़ाने की अपील की गयी।

उरई/ जालौन,
जिलाधिकारी चाँदनी सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में कृषक उत्पादक संगठनों (एफ०पी०ओ०) की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उप कृषि निदेशक जिला कृषि अधिकारी जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड , अग्रणी जिला प्रबन्धक इंडियन बैंक जिला परिषद उरई प्रतिनिधि, सचिव कृषि उत्पादन मण्डी समित, ग्रीन पी फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लि० विकासखण्ड एवं डकोर मटर प्रोड्यूसर कम्पनी लि० विकासखण्ड डकोर के पदाधिकारी एवं कृषक सदस्य उपस्थित रहे।

 

बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में स्थापित विकासखण्ड डकोर एवं जालौन के कृषक उत्पादक संगठनों द्वारा वर्तमान किये जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गयी एवं एफ०पी०ओ० द्वारा कृषक सदस्यों के हित में किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुये उनको उत्पन्न हो रही विभिन्न समस्याओं की जानकारी ज्ञात कर सम्बन्धित अधिकारियों को निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही एफ०पी०ओ० के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आगामी सीजन एवं भविष्य हेतु विस्तृत योजना अभी से निर्धारित करें जिससे अधिक से अधिक कृषक सदस्य लाभान्वित हो सके। उप कृषि निदेशक द्वारा एफ०पी०ओ० के पदाधिकारियों से मिलेट्स के अत्यधिक उत्पादन हेतु एफ०पी०ओ० से जुड़े कृषक सदस्यों को मध्य मिलेटस से होने वाले लाभों का व्यापक प्रचार प्रसार कर जागरूक करने एवं अधिक से अधिक मिलेटस की खेती कराकर उत्पादन को बढ़ाने की अपील की गयी।

ये भी पढ़ें :

मौत को दावत दे रहे क्षतिग्रस्त आवास में रहने को मजबूर ग्रामीण

Lavkesh Singh

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हर तरह की आवश्यक सामग्री आम जनमानस तक पहुचाई जायेगी:जल शक्ति मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह

Ajay Swarnkar

जालौन-बॉलीवुड कलाकारों ने योगी सरकार से बुंदेलखंड में फिल्म सिटी बनाने की मांग की।

AMIT KUMAR

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.