जालौन:16वें मित्रमंडल महोत्सव की तैयारियों को दिया अंतिम रूप

जालौन। सांस्कृतिक धरोहर प्रचार प्रसार एवं समाज सुधार समिति की बैठक 21 फुट हनुमान मंदिर के सामने हुई। जिसमें 16वें मित्रमंडल महोत्सव के आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यह कार्यक्रम 19 मार्च को आयोजित होगा।
औरैया रोड स्थित 21 फुट हनुमान मंदिर के सामने सांस्कृतिक धरोहर प्रचार प्रसार समिति की बैठक रामधनी कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें मित्रमंडल के संयोजक सुशील मास्साब ने कहा बुंदेली संस्कृति को समर्पित कार्यक्रम एक अनोखा कार्यक्रम होगा। जिसमें बुजुर्गों को सम्मान देते हुए पुरखा पूजन के साथ-साथ शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में बुंदेली संस्कृति संरक्षण का प्रयास किया जाएगा। जिसमें दिल-दिल घोड़ी, एचक ताना, मौरबीन, बैंड, ढोल बैंड, दिवारी नृत्य, धनुषदारी, सजी बैलगाड़ी, स्वांग, अचरी, भजन, बुंदेली गारी, बना, फाग, धनुषयज्ञ लीला, ख्वाजा की चादर, बांसुरी बादन, रमतूला, फुलबाद, झांकी, घरनीम तरा बाजे, नगड़िया आदि का प्रदर्शन नगर व क्षेत्र के लोगों को देखने को मिलेगा। कार्यक्रम में जनपद के 108 जीवंत पुरखा पूजन में सभी जाति समाज के पुरखो का पूजन एवं उन्हें सम्मानित किया जाएगा। 19 मार्च को आयोजित होने वाले उक्त कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अंतिम रूप दिया जा रहा है। बैठक का संचालन राजकुमार मिझौना ने किया। बैठक में रविंद्रनाथ शर्मा, जाहिदउल्ला अंसारी, अनुरोध लौना ,राजा भईया दोहरे, कासिम, सुरेश भगत, घनश्याम वर्मा, गिरजा शंकर, जकी रहबर, उमा शंकर, अंचल कुशवाहा, अजय, दिनेश आचार्य, रामबाबू प्रधान, कमाल मास्टर, इरशाद फौजी, डॉ. प्रेमनारायण जगनेवा, संतोष फौजी, मनमोहन, प्रहलाद आचार्य, वीरेंद्र आचार्य आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.