माधौगढ़ (जालौन)। ड्यूटी के दौरान तेज रफ्तार कार के न रुकने पर कोतवाली में तैनात मुंशी ने ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड कंपनी कमांडर से अभद्रता करते हुए गाली गलौज कर दी। इस बात का आरोप होमगार्ड ने लगाते हुए क्षेत्राधिकारी के यहां शिकायत की। इस पूरे वाकये में अन्य होमगार्डों ने भी अपने कंपनी कमांडर के साथ देते हुए सीओ कार्यालय में एकजुटता दिखाई।


शिकायती पत्र में आरोप है कि 3 फरवरी की रात को कम्पनी कमांडर शिवराज सिंह व होमगार्ड विक्रम सिंह की रामपुरा बस स्टैंड पर ड्यूटी थी। उसी दौरान मुंशी नीरज ने तेज रफ्तार कार को निकलते देखा,कार न रोकने की बात पर मुंशी और होमगार्ड का विवाद हो गया। आरोप है कि मुंशी ने गाली-गलौज करते हुए अभद्रता कर दी। इसके बाद सुबह रवानगी करने में भी अभद्र व्यवहार किया। जिससे होमगार्डों में रोष है और शिवराज सिंह, सत्यनारायण, सरमन लाल,बुद्ध सिंह, विक्रम सिंह ने सीओ कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत की है। सीओ ने जांच करने की बात कही है।