जालौन:प्रदेश स्तर की सूची में आने वाले छात्र-छात्राओं मिलेगा पुरस्कार

;-95 प्रतिशत अंक लाने पर 1100 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

जालौन। छात्रों ने स्कूल में जो सीखा है, परीक्षा में उसका बेहतर उपयोग कर अच्छे अंक प्राप्त करें। यदि छात्र प्रदेश स्तर की सूची में शामिल होते हैं तो विद्यालय की ओर से छात्र व अध्यापक को 11000 रुपये पुरस्कार दिया जाएगा। 95 प्रतिशत अंक लाने पर 1100 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। यह बात महाराणा प्रताप साइंस इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट के छात्रों को दी गई फेयरवेल पार्टी में विद्यालय के प्रबंधक मंगल सिंह चैहान ने कही।

नगर में स्थित महाराणा प्रताप साइंस इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट के छात्रों को कक्षा 11 के छात्रों व विद्यालय द्वारा फेयरवेल पार्टी दी गई। फेयरवेल पार्टी में छात्रों ने जमकर गेम्स खेले। सुंदर व रंग बिरंगे परिधानों से सजे छात्र, छात्राओं की चहल पहल से स्कूल परिसर गूंज उठा। विद्यार्थियों ने स्कूल में बिताए खट्टे मीठे अनुभवों को साझा कर नई राह पर चलने की चाहत व्यक्त की। वहीं, स्कूल छोड़कर जाने की कसक से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी भावुक हो उठे। 11वीं के छात्रों ने जहां 12वीं के छात्रों को पार्टी देते हुए केक काटा। तो स्कूल की ओर से छात्रों को गिफ्ट दिए गए। विद्यालय के प्रबंधक ने कहा कि यदि इंटरमीडिएट की परीक्षा में कोई छात्र या छात्रा प्रदेश स्तर की सूची में शामिल होते हैं तो विद्यालय की ओर से छात्र व अध्यापक को 11000 रुपये पुरस्कार दिया जाएगा। 95 प्रतिशत या अधिक अंक लाने पर 1100 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं, प्रधानाचार्य रघुवीर सिंह राजावत ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते कहा कि निरंतर प्रयास, कठिन परिश्रम व अनुशासन के माध्यम से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को परीक्षा में धैर्य, लगन व मेहनत के साथ सर्वोत्तम प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.