जालौन। इंडियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मोबाइल रिपेयरिंग का प्रशिक्षण दिया गया।
मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण के का शुभारंभ करते हुए सीओ उमेश पांडेय ने कहा कि निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित हो सकेंगे। मोबाइल आज लगभग सभी हाथों में है। इसलिए इस कार्य को करने में भविष्य उज्जवल है। वीर बालाजी हनुमान मंदिर में हुए मोबाइल प्रशिक्षण शिविर में संस्थान के निदेशक राकेशचंद्र त्रिवेदी ने कहा कि संस्था द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण के लिए निःशुल्क शिवरों का आयोजन किया जाता है। युवाओं को कंप्यूटर एकाउंटिंग, एसी व फ्रिज रिपेयरिंग, महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई बुनाई जैसे प्रशिक्षण दिए जाते हैं। जिनमें कोई भी युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार अपना सकता है।

शिविर में प्रशिक्षक अर्जुन सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को मोबाइल रिपेयरिंग का निशुल्क प्रशिक्षण दिया। फैकल्टी स्वयं प्रकाश शुक्ला ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर संतोष पांचाल, कंधीलाल आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय-प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए सीओ उमेश पांडेय
फोटो नंबर-4