कोंच(जालौन)। महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश पर समग्र शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के माध्यम से निपुण भारत मिशन जन जागरूकता अभियान का संचालन एक माह तक प्रतिदिन चार स्थानों को नियत कर चलाया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रातः दस बजे से रात्रि दस बजे के मध्य दो-दो घंटे के कार्यक्रम का प्रदर्शन प्रतिदिन चिन्हित चार स्थानों पर किया जाएगा। इसी को लेकर दिन शुक्रवार को बिकास खण्ड नदीगांव के ग्राम देवगांव इंटर कालेज के सामने दयाशंकर निरंजन पीपरी चैराहा पर प्रताप सिंह कुशवाहा कैलिया स्टैंड पर लालाराम निरंजन और पंचायत भवन व्योना राजा पर अखिलेश कुमार खरे की उपस्थिति में जन जागरूकता अभियान एलईडी वैन के माध्यम से चलाया गया। जिसमें बालिका शिक्षा एवं सशक्तीकरण के मुद्दों पर कार्यक्रम दिखाकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी नदीगांव सुनील कुमार राजपूत प्रधान अध्यापक लालाराम निरंजन अखिलेश कुमार खर,े शिवराज सिंह, विकास, नीता सिंह, मनमोहन, भानु प्रताप, साकेत सेठ, सहित छात्र छत्राएं मौजूद रहीं।