गणतंत्र दिवस के चलते SP ने कालपी नगर की सड़कों में निकाला रूटमार्च, कराया सुरक्षा का एहसास

कालपी(जालौन)। गणतंत्र दिवस पर्व को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस तथा प्रशासन ने चैकसी बढ़ा दी है। पुलिस अधीक्षक ईरज राजा के नेतृत्व में पुलिस जवानों के द्वारा नगर की सड़कों में फुटमार्च करके जनता को सुरक्षा का एहसास कराया।
सोमवार की शाम को पुलिस अधीक्षक ईरज राजा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, एडिशनल इंस्पेक्टर उदय वीर सिंह, उपनिरीक्षक राजेश कुमार, टरननगंज चैकी इंचार्ज पुल्लन सिंह तथा पुलिस जवानों ने नगर के बाईपास मुन्ना फुल पावर चैराहे, नगर पालिका चैराहा, टरनंनगंज बाजार, सर्राफा बाजार, खोवा मंडी, मूंगफली मंडी आदि स्थानों में फुट मार्च किया। इस दौरान पुलिस जवानों ने जगह-जगह चेकिंग की तथा संदिग्ध लोगों को रोककर पूछताछ भी की गई। पुलिस जवानों ने सार्वजनिक स्थलों के आसपास भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस जवानों को निर्देशित किया कि बाजार में भीड़ भाड़ हो रही है। इस वजह से अपने अपने प्वाइंटो में सतर्कता बनाए रखें ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सके। इस दौरान सोमेश कुमार, जयकरण सिंह, अमित कुमार, इंद्रेश कुमार आदि पुलिस जवानों शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.