बेटियों के लिए सुरक्षात्मक माहौल का सृजन करने की जरूरत: DM जालौन
उरई(जालौन)। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला कल्याण विभाग द्वारा जनपद का नाम रोशन करने वाली बालिकाओं व महिलाओं को जिलाधिकारी चांदनी सिंह व मुख्य विकास अधिकारी डा. अभय कुमार श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार में मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं को बचाने की अपील की।

जिलाधिकारी ने आवाहन किया कि बेटियों को अवसर देने की आवश्यकता है ताकि वे अपना बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्र में कार्य कर सकें। बेटियों के लिए सुरक्षात्मक माहौल का सृजन करने की आवश्यकता है ताकि बेटियां निर्भीक हो कर के अपनी बात कह सकें वह अपनी भूमिका का निर्वहन कर सकें। वहीं दूसरी ओर छात्र छात्राओं ने हमें अवसर दो ताकि हम समाज में महती भूमिका अदा कर सकें। हमें स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित करें ताकि हम समाज में बेहतर योगदान कर सकें, नारों के साथ आमजन का आह्वान किया। जिलाधिकारी ने महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित बालिकाओं व महिलाओं के सम्मान समारोह में जनपद का नाम रोशन करने वाली बालिकाओं व महिलाओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर किया गया सम्मानित।

सम्मान प्राप्त करने वाली बालिकाओं में राष्ट्रीय स्तर पर एथलेटिक्स में प्रतिभाग करने वाली आशना यादव व राष्ट्रीय स्तर पर राइफल शूटिंग में प्रतिभाग करने वाली रेशमा को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया वहीं स्वयं सहायता समूह की परवीन बेगम,व अंगूरी को सम्मानित किया गया स्वास्थ विभाग में सेवाएं देने वाली डा सुनीता बनौधा व डा. गरिमा सिंह को महिला चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।

बालिका सुरक्षा व महिला सुरक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए पूनम यादव व रानी गुप्ता को सम्मानित किया गया। वहीं बालिका शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली डा. कल्पना श्रीवास्तव, डा. ममता स्वर्णकार, हिना नाज दीप्ति गुर्जर को सम्मानित किया गया। खेलकूद में अच्छी भूमिका निभाने वाली रोहिणी ,साधना को सम्मानित किया गया वहीं चित्रकला के क्षेत्र में प्रिंसी निकिता पलक यादव को सम्मानित किया गया। महिलाओं के जागरूकता तथा स्वावलंबन व सुरक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए सामूहिक रूप से आपकी सखी वन स्टॉप सेंटर को सम्मानित किया गया। समाज सेवा हेतु गरिमा पाठक को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी डा. अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन महिला कल्याण विभागसेप्रवीणा ,रिचा ,ज्योति ,आर्चना ,सर्वेश, रागिनी अल्कमा ,जूली, नीतू चंदन सिंह, वीर सिंह तथा अन्य जनों ने प्रतिभाग किया।