उरई(जालौन)। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिले की सैकड़ो छात्राओं ने पोस्ट कार्ड में अपनी समस्याओं को लिखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथजी को भेजे व जिला विद्यालय निरीक्षक को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। यह बात जिले की 500 से अधिक किशोरियों ने मुख्यमंत्री के नाम पोस्ट कार्ड लिखते हुए अर्शना मंसूरी, श्रेया, साक्षी, मीनू, राखी व रिहाना मंसूरी ने कही।
अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस जो जनवरी 24 को मनाया जाता है और इसे भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इस अवसर पर जिले में शिक्षा अधिकार पर काम करने बाली संस्था-संगठन प्रयास जन उत्थान समिति, बुंदेलखंड दलित अधिकार मंच, बहुजन फाउंडेशन, हिलाल वेल्फेयर सोसाइटी व चैंपियंस फॉर गर्ल्स एजुकेशनश्,सीएससीआई,जोश संस्था जो राइट टू एजुकेशन फोरम और स्कोर नेटवर्क उ.प्र. के साथ मिलकर शिक्षा के लिये काम करता है।

आज लड़कियों को शिक्षा के अधिकार को 12वीं तक बढ़ाने गांव व कालेज की 500 से अधिक लड़कियों ने पोस्टकार्ड के माध्यम से अपनी मांग को रखा है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम आरटीई 2009 प्रारंभिक शिक्षा को 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए मौलिक अधिकार बनाता है। इस दौरान कुलदीप कुमार बौद्ध, व रिहाना मंसूरी ने कहां की हम सबको शिक्षा के अधिकार व खासकर बालिका शिक्षा के लिए मिलकर बेहतर प्रयास करने होंगे।
फोटो परिचय- जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञापन सौपने जाती छात्राएं
फोटो नंबर-4