उरई(जालौन)। जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने आज राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बघोरा, ऑक्सफोर्ड एकेडमी आदि विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस का मुख्य उद्देश्य है कि बालक बालिकाओं में भेदभाव समाप्त कर समानता स्थापित करना, लड़कियों की देखभाल में परिवार के स्तर पर लड़कों के समान तथा लड़के लड़कियों के साथ समानता के व्यवहार तथा लड़कियों के जन्म को भी हर्ष उल्लास पूर्वक मनाना, कन्या भ्रूण हत्या अधिनियम 1994 के अनुपालन एवं बालिकाओं के साथ होने वाले भेदभाव के प्रति लोगों को जागरूक करना बालिकाओं के साथ कानूनी अधिकारों शिक्षा चिकित्सा सुविधाओं कन्या भ्रूण हत्या गिरता हुआ लिंगानुपात एवं विवाह आदि मुद्दों पर लोगों का ध्यान केंद्रित किया। रैली में छात्र छात्राओं ने स्लोगन मैं भी छू सकती हूं आसमान मौके की है मुझे तलाश। मेरी बहनों को मारोगे, संतोष नहीं तुम पाओगे धरती पर यदि हम ना रहे, तो पुरुष कहां से लाओगे और मां को कैसे पाओगे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल उरई, डा. एके बनौधा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र सिंह, उत्तम प्रकाश जिला प्रशासनिक अधिकारी, अरविंद्र सिंह स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तिखार अहमद, जिला प्रोबेशन अधिकारी अमरेंद्र प्रोत्स्यायन, एनसीसी की बालिकाएं एवं छात्र-छात्राओं, आंगनवाड़ी, आशाओं, एएनएम, स्टाफ नर्स एवं महिला चिकित्सकों महिला कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।