जालौन। एमएलसी चुनाव और आगामी गणतंत्र दिवस के पर्व को लेकर एसडीएम व सीओ के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने नगर की सड़कों पर रूट मार्च कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया। इस दौरान लोगों से शांति बनाए रखने क ी भी अपील की गई।
अगले कुछ दिनों में एमएलसी चुनाव संपन्न होना हैं साथ ही राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस भी आने वाला है। ऐसे में नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अराजक तत्वों को सावधान करने के लिए एसडीएम सना अख्तर एवं सीओ उमेश पांडेय के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी कुलदीप तिवारी, एसएसआई आनंद सिंह समेत पुलिस फोर्स ने नगर की सड़कों पर फ्लैग मार्च किया। नगर की सड़कों पर उतरी पुलिस फोर्स को देखकर एक बार तो लोग सहम गए। लेकिन जब उन्हें पता चला कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए नगर की सड़कों पर उतरी है तो उन्होंने पुलिस की सराहना की। फ्लैग मार्च कोतवाली से शुरू होकर, कांजी हाउस, तहसील रोड, पानी की टंकी, बस स्टैंड, सब्जी मंडी, झंडा चैराहा, तकिया मैदान से होकर पुनः कोतवाली पर जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान एसडीएम ने अराजक तत्वों को सावधान करते हुए नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।