सोनी न्यूज़
जालौन

उरई(जालौन)भारत बनेगा तथागत बुद्ध के धम्म मार्ग से विश्व गुरु: भन्ते शील प्रकाश

 

यह सम्मेलन 3 दिनों तक बुद्ध विहार बघौरा उरई में चलेगा

उरई(जालौन)। पूजनीय भदन्त आनंद जी की स्मृति में भिख्खू संघ द्वारा बोध्द धर्म देशना सम्मेलन का आयोजन मैत्री बुध विहार बघौरा उरई में तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत की जिसकी अध्यक्षता भदन्त सील प्रकाश कुशीनगर ने की।
बुद्ध वंदना के साथ सम्मेलन की शुरुआत हुई और बुद्धा चार्य राम बिहारी बाबू जी ने तथागत बुद्ध के जीवन संघर्ष प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की उन्होंने बताया की तथागत बुद्ध के द्वारा किन परिस्थितियों में सन्यास लिया गया और उन्होंने भारत समेत सारे विश्व के इंसानों के लिए धम्म के मार्ग की रचना की उन्होंने संसार को शांति प्रेम बंधन समानता का मार्ग दिखाया और युद्ध की जगह बुध्द को अपनाने पर बल दिया। बौद्ध महासभा के संयोजक बाबू रामाधीन द्वारा बौद्ध धर्म की विशेषताओं पर प्रकाश डाला गया जिसमें बुद्ध के द्वारा दिए गए शीलता का पालन करने से मनुष्य के जीवन में जो परिवर्तन आते हैं। वह महानता की कसौटी पर खरे उतरते हैं। कार्यक्रम के बीच बीच में भिंड से आए म्यूजिक ग्रुप अरविंद बौद्ध एवं इटावा से चलकर आई बुद्ध गायिका प्रीती बौद्ध के द्वारा भगवान बुद्ध के ज्ञान से सराबोर संगीत भरे गाने प्रस्तुत किए गए जिससे कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने काफी सराहा कार्यक्रम संयोजक भंते ज्ञान ज्योति ने बताया यह सम्मेलन 3 दिनों तक बुद्ध विहार बघौरा उरई में चलेगा जिले के कोने-कोने से बुध्द अनुयायी यहां पर सम्मेलन में भाग लेगे। कार्यक्रम प्रमुख रूप से पूर्व प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद जाटव, सुरेश चंद आजाद, चंद्रशेखर ,पंकज सहाय,दयाकुमार जाटव इंजीनियर महेंद्र सिंह दोहरे, संजय राय समेत जिले के दूर दूर से आए सम्मानित लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :

सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर निकाली गयी यात्रा का ब्यापार मंडल उपाध्यक्ष यूसुफ अंसारी ने किया स्वागत।

AMIT KUMAR

एकता का प्रतीक हज़रत अब्दुल फतेह कुरैशी

Lavkesh Singh

जालौन-अबीर गुलाल लगा स्कूली बच्चों ने मनाई होली।

AMIT KUMAR

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.