सफाई कर्मियों ने अपर जिलाधिकारी को सौंपा, पुनः नियुक्ति की उठाई मांग
कालपी(जालौन)। नगर पालिका परिषद में कार्यरत कर्मचारियों को हटाए जाने के बाद विरोध में कर्मचारियों ने शनिवार को तहसील दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पुनः नियुक्ति दी जाए।
शनिवार को तहसील दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी पूनम निगम को ज्ञापन सौंपते हुए सफाई कर्मियों ने बताया कि वह नगर पालिका परिषद में सफाई कर्मचारी आउट सोर्सिंग से कार्य कर रहे थे। आज सुबह जब वह काम पर गए तो सफाई निरीक्षक के द्वारा सफाई ना करने एवं कार्य से जाने हटाने की सूचना दी। उन्होंने बताया कि उनकी रोजी-रोटी का कोई दूसरा सहारा नहीं है। नौकरी से हटाए जाने के बाद परिवार का भरण पोषण एवं अन्य समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। हम लोगों के स्थान पर ऐसे लोगों को रखा गया है जिन्हें सफाई कार्य कभी नहीं किया और हमें हटाए जाने का कारण भी नहीं बताया गया। उन्होंने परिस्थितियों को देखते हुए पुनः नियुक्ति की मांग की है। इस मौके पर अरुण, डगरू, अजय कुमार, सोम, राजेश, छोटू, सौरभ, देवा, शनी, राजू आदि कर्मचारी मौजूद रहे।