सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश जालौन

जालौन:एलआईसी में मृत्यु दावा का एक घंटे के अंदर भुगतान 

एलआईसी में मृत्यु दावा का एक घंटे के अंदर भुगतान
जालौन। भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थानीय शाखा में मृत्यु दावा का 1 घंटे के अंदर भुगतान होने से मृतक आश्रितों को परेशान नहीं होना पड़ रहा है। ब्रांच मैनेजर द्वारा लागू की गई एक घंटे के अंदर दावा भुंगतान की नीति से उपभोक्ता खुश नजर आ रहे हैं।
भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थानीय शाखा के ब्रांच मैनेजर श्याम सुंदर चंचल ने बताया कि उनका प्रयास है कि उपभोक्ताओं को परेशानियों से मुक्त किया जाए। यही कारण है कि उनका प्रयास है कि दावा भुगतान की लंबी और थकाऊ प्रक्रिया को आसान करके लोगों को कम से कम समय में उनके दावा का भुगतान कर दिया जाए। दावा प्राप्त होने के बाद 1 घंटे के भीतर संबंधित मृतक आश्रित को उसके क्लेम का भुगतान करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें सफलता भी मिल रही है। दावा प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार पोरवाल, एवं सहायक नरेंद्र कुमार व अभिकर्ता सुरेंद्र याज्ञिक ने बताया दावा प्राप्त होने के बाद तत्काल उस पर कार्य शुरू कर दिया जाता है। इससे उपभोक्ताओं को राहत मिल रही है। उन्होंने अनावश्यक परेशानियों से भी मुक्ति मिली है। गुरूवार को दिवंगत तपन देव के दावा का भुगतान उनकी आश्रित रेनुका देव को कागजात जमा करने के उपरांत एक घंटे के अंदर भुगतान कर दिया गया। रेनुका देव ने बताया कि एक घंटे के अंदर भुगतान की नीति से काफी सहूलियत मिली है। अनावश्यक न तो भागदौड़ करनी पड़ी और न ही परेशान होना पड़ा।

ये भी पढ़ें :

ऊर्जा मंत्री ‘सम्भव’ पोर्टल की व्यवस्था अनुसार कल करेंगे राज्य स्तरीय जनसुनवाई

Ajay Swarnkar

50 लाख युवाओं को रोजगार देने के लिए योगी सरकार कल से शुरू करेगी “मिशन रोजगार”

Ajay Swarnkar

अनाज बैंक की महिलाएँ भी देश की इस ख़ुशी में शामिल हो सकें इसलिए उनको अनाज के साथ अन्य खाद्य सामग्री की गयी प्रदान

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.