सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश जालौन

कोंच(जालौन)सम्पूर्ण समाधान दिबस में आयीं 13 शिकायते मौके पर दो का निस्तारण

कोंच(जालौन)। दिन शनिवार को तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी के के सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिबस का आयोजन किया गया। जिसमें 13 फरियादियों ने अपनी अपनी समस्याओं से सम्बंधित प्रार्थना पत्र एसडीएम को सौंपे जिस पर उन्होंने  फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुना और निस्तारण के लिए संबंधित बिभाग के अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देशित किया कि शिकायतों का समय बद्ध एवं गुणबत्ता पूर्वक निस्तारण कराना सुनिश्चित करें उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतों के निस्तारण में सम्बंधित लोगों को मौके पर बुलाकर पारदर्शी तरीके से समस्या का निस्तारण करें जिससे दुबारा फरियादी उक्त समस्या को लेकर न आये एस डी एम ने आयी हुयीं शिकायतों में से मौके पर दो शिकायतों का निस्तारण कर दिया उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दास्त नही होगी और अगर मांनीटरिंग के दौरान कोई भी कमी पायी जाती है। तो सम्बंधित बिभाग के अधिकारी के बिरुद्ध सख्त कार्यबाही की जाएगी इस अवसर पर तहसीलदार आलोक कटियार पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र कुमार वाजपेयी उपखण्ड अधिकारी बिधुत अनिरुद्ध कुमार मौर्य सी डी पी ओ चन्द्र प्रभा खरे नदीगांव से सीमा निरंजन एडीओ पंचायत नरेश चन्द्र दुवेदी अवर अभियंता विनियमित क्षेत्र रामबीर सिंह एबीएसए कोंच रंगनाथ चैधरी नदीगांव से सुनील कुमार राजपूत नगर पालिका से एस आई हरिशंकर निरंजन नगर पालिका नदीगांव से जितेंद्र कुमार पटेरिया कोतवाली से कोतवाल क्राइम बीरेंद्र सिंह थाना कैलिया से एस आई राम चन्द्र वर्मा रेढर से एस आई राजेन्द्र पांडेय थाना एट से एस आई रमेश चन्द्र सोनकर  सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :

2000 हजार पोधे लगवाए :- ग्राम प्रधान कुलदीप यादव

Lavkesh Singh

लखनऊ:बंथरा शराब कांड में मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंची मंत्री स्वाति सिंह ।

Ajay Swarnkar

मंडलायुक्त,डीआईजी, ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ मिलकर जालौन जनपद से निकले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया। जुलाई माह में प्रधानमंत्री द्वारा किया जा सकता है एक्सप्रेस वे का उद्घाटन।

AMIT KUMAR

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.