सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश जालौन

जालौन-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया।

उरई(जालौन)।जिलाधिकारी चांदनी सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर परिसर में पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया।

उन्होंने पेंशनर्स दिवस की शुभकामनाएं देकर उनके बेहतर स्वास्थ्य व उज्जवल भविष्य की कामना की।

जिलाधिकारी ने 80 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनरों को शाल भेंट कर सम्मानित किया।
उन्होंने समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पेंशनर की सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समय सीमा के अंदर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि पेंशनरों की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही या उदासीनता पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि यह सभी पेंशनर हमारी टीम के हिस्सा रहे हैं इनकी समस्याओं को अनदेखी न करें।
उन्होंने पेंशनरों से कहा की आपके सुझावों की आवश्यकता हमेशा पड़ती रहेगी आपके सुझाव समय-समय पर प्राप्त होते रहे। उन्होंने जनपद स्तर पर पेंशनरों की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी व समस्त आहरण वितरण अधिकारी, सहायक कोषाधिकारी राजवीर सिंह, लेखाकार रमेश चंद्र, दुर्गा प्रसाद, गुलाब सिंह सहित पेंशनर मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।

ये भी पढ़ें :

हवन पूजन कर मुलायम सिंह यादव की दीर्घ आयु की कामना की

Ajay Swarnkar

जालौन-युवा घेरा कार्यक्रम समाजवादी पार्टी युवाओं से संवाद कर समाजवादी सरकार में चलाएंगे विकास कार्य योजनाओं की चर्चा

AMIT KUMAR

कालपी में खून की होली, रांपी से हुए वार में गयी व्यक्ति की जान।

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.