उरई(जालौन)।रेड क्रास सोसाईटी जनपद जालौन शाखा द्वारा नगर पंचायत कोटरा में वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी चाँदनी सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया।

उन्होंने शिविर में लगे स्टालों का अवलोकन किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० एन०डी० शर्मा उपस्थित रहे शिविर में जिला चिकित्सालय उरई के विशेषज्ञ डा० बी०पी० सिंह डा० गोपाल कृष्ण सोनी, डा० जे०जे० राम स्त्री रोग विशेषज्ञ डा० एम०के० वर्मा मेडिकल कालेज के विशेषज्ञ चिकित्सक शहर के प्रतिष्ठित स्त्री रोग विशेषज्ञ डा० रेनू चन्द्रा मुस्कान हॉस्पिटल, काव्या हॉस्पिटल द्वारा सहयोग प्रदान किया गया शिविर में लगभग एक हजार रोगियों का पंजीकरण किया गया तथा दवा वितरण किया गया।


शिविर में आयुष्मान कार्ड बनाये गये आर्युवेदिक चिकित्सकों के द्वारा आर्युवेदिक उपचार प्रदान किये गये शिविर में रेडकास चेयरमैन डा० नरेश वर्मा, सचिव डा० देवेन्द्र निठोरिया, कोषाध्यक्ष डा० के०के० सिंह प्रबन्धक समिति के सदस्य लक्ष्मण दास बबानी महावीर तरसीलिया, अलीम, चेयरमैन कोटरा आशाराम अग्रवाल का मुख्य सहयोग रहा।

 

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।