चित्रकार ने आजादी के अमृत महोत्सव पर पेंटिंग बना लोगों के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया

उरई/जालौन: आज़ादी का अमृत महोत्सव पर ग्राम इटौरा गुरु में चित्रकार पुष्पेन्द्र कुमार राज ने वॉल पेंटिंग बना कर गांव के लोगों के साथ मिलकर हर घर तिरंगा अभियान के तहत ध्वजारोहण किया। चित्रकार ने अपने घर की दीवाल पर गेरू, चूना, कोयला तथा अन्य रंगों के माध्यम से वॉल पेंटिंग बनायी आज उसी वॉल पेंटिंग के पास खड़े हो कर गांव के गणमान्य नागरिको ने तिरंगा साथ में लेकर राष्ट्रीय नारे लगाये तथा अन्य लोगों को अपने अपने घर में सम्मान से तिरंगा लगाने हेतु प्रेरित किया।

इससे पहले चित्रकार ने गांव की अन्य दिवालों में जन जागरूकता से संबंधित अनेक कलाकृतियों को बनाया है। पिछले वर्ष लॉकडाउन में इसी दीवाल पर कोरोना योद्धाओं तथा फिल्म अभिनेता सोनू सूद की तस्वीर बनाई थी जिससे यह घर काफी सुर्खियों में रहा था । आज के इस अवसर पर चित्रकार पुष्पेन्द्र कुमार राज, प्रधान प्रतिनिधि करन प्रताप(बलकरन), कोटेदार देवेंद्र कुमार, अध्यापक स्वामीदीन दिवाकर, राजेश कुमार,कल्लू पुरवार,शिवराम साहू, गजनी, बृजलाल,जग्गा ड्राइवर, संदीप कुमार तथा अन्य नन्हे मुन्ने बच्चे समारोह में शामिल हुए।