सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश जालौन

चित्रकार ने आजादी के अमृत महोत्सव पर पेंटिंग बना लोगों के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया

चित्रकार ने आजादी के अमृत महोत्सव पर पेंटिंग बना लोगों के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया

उरई/जालौन: आज़ादी का अमृत महोत्सव पर ग्राम इटौरा गुरु में चित्रकार पुष्पेन्द्र कुमार राज ने वॉल पेंटिंग बना कर गांव के लोगों के साथ मिलकर हर घर तिरंगा अभियान के तहत ध्वजारोहण किया। चित्रकार ने अपने घर की दीवाल पर गेरू, चूना, कोयला तथा अन्य रंगों के माध्यम से वॉल पेंटिंग बनायी आज उसी वॉल पेंटिंग के पास खड़े हो कर गांव के गणमान्य नागरिको ने तिरंगा साथ में लेकर राष्ट्रीय नारे लगाये तथा अन्य लोगों को अपने अपने घर में सम्मान से तिरंगा लगाने हेतु प्रेरित किया।

इससे पहले चित्रकार ने गांव की अन्य दिवालों में जन जागरूकता से संबंधित अनेक कलाकृतियों को बनाया है। पिछले वर्ष लॉकडाउन में इसी दीवाल पर कोरोना योद्धाओं तथा फिल्म अभिनेता सोनू सूद की तस्वीर बनाई थी जिससे यह घर काफी सुर्खियों में रहा था । आज के इस अवसर पर चित्रकार पुष्पेन्द्र कुमार राज, प्रधान प्रतिनिधि करन प्रताप(बलकरन), कोटेदार देवेंद्र कुमार, अध्यापक स्वामीदीन दिवाकर, राजेश कुमार,कल्लू पुरवार,शिवराम साहू, गजनी, बृजलाल,जग्गा ड्राइवर, संदीप कुमार तथा अन्य नन्हे मुन्ने बच्चे समारोह में शामिल हुए।

ये भी पढ़ें :

नेहरु युवा केंद्र द्वारा पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Ajay Swarnkar

अपने गृह नगर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप वर्मा ने जमकर उड़ाया अबीर गुलाल

Ajay Swarnkar

पीएसी सिपाही के सिर पर लालटोपी देख “लाल” हुए डीजीपी ने सिपाही को किया बर्खास्त

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.