जनपद जालौंन स्थान उरई,
आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित जनपद स्तरीय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता

जिला खेल कार्यालय इन्दिरा स्टेडियम उरई में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ एवं आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जनपद स्तरीय ओपेन एथलेटिक्स बालक एवं बालिका वर्ग में प्रतियोगिता सम्पन्न की गई। जिसका परिणाम निम्नवत् रहा

ओपेन बालक वर्ग
100 मीटर दौड- सुमित सिंह उरई प्रथम, विपिन राज माधौगढ़ द्वितीय एवं जितेन्द्र कुमार करमेर ने तृतीय स्थान पर रहे, 200 मीटर दौड़ में सत्यम राठौर माघौगढ़ प्रथम, मो०अजीत उरई द्वितीय एवं अभिषेक वर्मा उरई तृतीय स्थान पर रहे. 400मी दौड मे शंकर माधौगढ़ प्रथम, चन्तौला उरई द्वितीय एवं अंशु यादव चौरसी तृतीय स्थान पर रहे 800 मी0 दोड में- दिलीप पाल बनफरा प्रथम, हरपाल सिंह अजनारी द्वितीय एवं राघवेन्द्र सिंह मुरलीपुर कुठौंद तृतीय स्थान पर रहे।ओपेन बालिका वर्ग
100 मी0 बालिका वर्ग दौड में कु० कुमकुम माघौगढ़ प्रथम, रोहिणी रगौली द्वितीय एवं हुमाशेख उरई तृतीय स्थान पद रही 200 मी०दौड में कुछ रानीपाल रेवा डकोर प्रथम, आलिया उरई द्वितीय एवं धैर्या बघौरा तृतीय स्थान पर रही 400 मी०दौड में सुनिधि खकसीस प्रथम, अंजली ग्राम-अठराईया कुठौंद द्वितीयएव रया तुफैलपुरवा उरई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार यादव, उप कीडा अधिकारी ने किया। इस अवसर पर सर्व शिवराम सिंह युवा कल्याण अधिकारी, रवि दीक्षित जिला युवा अधिकारी नेहरूयुवा केन्द्र, डा० श्रवण कुमार मेडीकल आफीसर शिक्षकगण चिकित्सा विभाग की टीम उपस्थित रही। आज की प्रतियोगिता के निर्णायक राजेश सिंह चन्देल, व्यायाम शिक्षक दीवान महाराज सिंह इ० का०जखा पुष्पेन्द्र सिंह 1. व्या०शि० सर्वोदय इ०का० रूबी सैनी व्या०शि० पं0 दीनदयाल उपा०मा०इका० पिपसायां पुरुषोत्तम कुशवाहा व्या०शि० राजकीय इ०का० उरई कु० मतता जिला पी०टी०आई रानी व्या०शि० सुमन सिंह आदि रहे जिनका कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग रहा। कल दिनांक 13.08.2022 को खो-खो बालक एवं बालिका प्रतियोगिता प्रातः 10.00 बजे से सम्पन्न होगी।