उरई, अकोडी़ के पास मारुति बैन यूपी 77 डब्लू 9237 ने पीछे से एक टेक्टर की ट्रोली टक्कर होने से पांचों अध्यापक एवं चालक सहित गम्भीर रूप से घायल होने पर मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है
घायल अध्यापकों में मानसिंह दोहरे सहायक अध्यापक राजेन्द्र वर्मा प्रधानाध्यापक दोनों जू, हा, मडैया अंगदैला बलराम प्रजापति प्रा, पा, मुल्लें का पुरा शैलेन्द्र सिंह प्रा, पा, लक्ष्मनपुरा बेड़ महेश दत्त मिश्रा प्रा, पा, रिठौरा एवं बैन का डाईबर राहुल सभी को गभीर हालत में मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया गया है मोके पर रास्ते से गुजर रहे खण्ड शिक्षा अधिकारी माधौगण नेत्रपाल सिंह ने सभी घायलों को अपने निजी गाड़ी से मेडिकल कॉलेज ले जाकर इलाज कराया घटना 2-45 बजे दोपहर की है
उरई:मारुति बैन और ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत होने पर 5 अध्यापक हुये गम्भीर रूप से घायल
Related Posts
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी राजेश कुमार ने वाहन चालकों को किया जागरूक।
उरई(जालौन)।शासन के निर्देश के क्रम में ‘‘सड़क सुरक्षा पखबाड़ा’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल जालौन द्वारा पूर्वान्ह में उरई शहर के विभिन्न चैराहों…
राहत सामग्री वितरित कर विधायक ने साझा किया बाढ़ पीड़ितों का दुःख दर्द।
रामपुरा,जालौन।पहूज नदी में आयी बाढ़ से प्रभावित गांवों में जाकर पीड़ितों से संपर्क करते हुए क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र सिंह निरंजन ने जल प्रलय का प्रत्यक्ष नजारा देख बाढ़ से प्रभावित…