सोनी न्यूज़
जालौन

उरई:मारुति बैन और ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत होने पर 5 अध्यापक हुये गम्भीर रूप से घायल

उरई, अकोडी़ के पास मारुति बैन यूपी 77 डब्लू 9237 ने पीछे से एक टेक्टर की ट्रोली टक्कर होने से पांचों अध्यापक एवं चालक सहित गम्भीर रूप से घायल होने पर मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है

घायल अध्यापकों में मानसिंह दोहरे सहायक अध्यापक राजेन्द्र वर्मा प्रधानाध्यापक दोनों जू, हा, मडैया अंगदैला बलराम प्रजापति प्रा, पा, मुल्लें का पुरा शैलेन्द्र सिंह प्रा, पा, लक्ष्मनपुरा बेड़ महेश दत्त मिश्रा प्रा, पा, रिठौरा एवं बैन का डाईबर राहुल सभी को गभीर हालत में मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया गया है मोके पर रास्ते से गुजर रहे खण्ड शिक्षा अधिकारी माधौगण नेत्रपाल सिंह ने सभी घायलों को अपने निजी गाड़ी से मेडिकल कॉलेज ले जाकर इलाज कराया घटना 2-45 बजे दोपहर की है

ये भी पढ़ें :

आनलाईन स्वरोजगार संगम का शुभारम्भ NIC के सहयोग से ODOP सामान्य सुविधा केन्द्र योजना के आॅन-लाइन रूपान्तरण का हुआ शुभारम्भ

Ajay Swarnkar

फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी: DM जालौन

Ajay Swarnkar

जालौन-जिलाधिकारी फीता काटकर किया यातायात नवम्बर माह का शुभारंभ

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.