जनपद जालौन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का हुआ भव्य आयोजन।

उरई(जालौन)।जनपद जालौन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
वही कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथिति उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्रालय राज्य मंत्री श्री रामकेश निषाद जी ने दीप प्रज्वलित कर उरई के इंदिरा स्टेडियम में अष्टम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया। आयुष मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार ही योग कराया गया। पंतजलि योग समिति के योग गुरु डॉ राम प्रकाश द्विवेदी एवं सहायक योग प्रशिक्षक जलद कुमार सक्सेना द्वारा स्टेडियम में मौजूद हजारों लोगों को आयुष मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन की अनुसार योग क्रियाएं कराई गई। अष्टम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शिथिलीकरण का योग कराया गया इसके अलावा ग्रीवा चालन, स्कंद संचालन, कटि संचालन, वृक्षासन, ताड़ासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन आदि सहित अन्य योग क्रियाएं कराई गई।

 

इसके बाद लोगों को माननीय मंत्री जी द्वारा संकल्प दिलाया गया कि सभी लोग योग के प्रति जागरूक करेंगे। माननीय मंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह भारत का सौभाग्य है कि भारत ने योग को खोजा और आज पूरे विश्व पटल पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अथक प्रयास के बाद योग दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है शरीर में किसी प्रकार के विकार नहीं रहते इसलिए सभी लोगों को मिलकर योग करना चाहिए जो शरीर को निरोगी बनाता है।

उन्होंने कहा कि योग हमारे जीवन में जोड़ने की शक्ति देता है जिससे हमारा शरीर जुड़ा रहता है योग को ऋषि मुनि की परंपराओं को आगे बढ़ाना और योग करना है। जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने कहा कि आज अष्टम अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 08 लाख लोगों ने योग किया। उन्होंने कहा कि व्यक्ति का सबसे बड़ा धन अपनी निरोगी काया है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति प्रतिदिन योगाभ्यास करें अपने आप को स्वस्थ रखें निरोगी रखें और प्रसन्न रहें।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष रामेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम आदि सहित संबंधित अधिकारी व छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.