सभी ग्राम सचिव अपने-अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराये:DM जालौन

उरई
जिलाधिकारी चाँदनी सिंह की अध्यक्षता में ग्राम सचिवों के साथ विभिन्न विकास कार्यो की बैठक रानी लक्ष्मीबाई सभागार विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होने समस्त ग्राम सचिवों व संबंधित अधिकारियों को विकास कार्यो में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होने निर्देशित करते हुये कहा कि सभी ग्राम सचिव अपने-अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायेगे इसमें किसी भी प्रकार शिथिलता या उदासीनता बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने कहा कि आम नागरिकों के समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर मौके पर ही निस्तारण करना सुनिश्चित करेगे। उन्होने कहा कि उ0प्र0सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को चयन कर लाभान्वित किया जाये। उन्होने ग्राम सचिवों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में प्रतिदिन भ्रमण कर ग्राम पंचायतों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें और स्वयं भी उ0प्र0सरकार की मंशानुरूप स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होने यह भी कहा कि ग्राम पंचायतों में क्या विकास कार्य हेतु किया जा सकता है इसके लिये कार्ययोजना भी बनायी जाये। उन्होने ग्राम सचिवों को स्पष्ट निर्देशित करते हुये कहा कि कार्य के प्रति रूचि न लोने वाले संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर लोगो को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराकर लाभान्वित करें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक शिवाकान्त द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी अवधेश सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव सहित समस्त ग्राम सचिव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.