उरई(जालौन)।सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सीएससी के द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु बाइक रैली कलेक्ट्रेट परिसर से निकालकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पहुंच बस स्टैंड पर समापन किया गया।

सर्वप्रथम कलेक्ट्रेट परिसर पर जिले के दर्जनों सीएससी केंद्र संचालक एकत्र हुए एवं जिलाधिकारी महोदया ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया बाइक रैली कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना होकर जिला परिषद से अंबेडकर चौराहा शहीद भगत सिंह चौराहा घंटाघर होते हुए पहुंच बस स्टैंड पर समापन हुआ।
रैली में मौजूद सीएससी केंद्र संचालकों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि व्यक्ति का जीवन अमूल्य है इस अमूल्य जीवन की सुरक्षा हेतु वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों की का सख्ती से पालन करना चाहिए जिससे हम एवं हमारा परिवार सुरक्षित रहे।
आगे सीएससी के जिला प्रबंधक आलोक पाल एवं सौरभ याज्ञिक ने अपने बिजली साथियों को संबोधित करते हुए बताया कि सभी रियली भाइयों को वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए और अपने कॉमन सर्विस सेंटर पर सड़क सुरक्षा संबंधित स्लोगन लगवाने चाहिए आगे कॉमन सर्विस सेंटर संचालक सुनील हिंदुस्तानी ने कहा कि लोग जरा सी सुविधा के लिए सड़क सुरक्षा नियम का पालन नहीं करते जिसका खामियाजा लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है हम लोगों की लापरवाही के कारण सड़क दुर्घटना में बढ़ोतरी हो रही है।
बाइक रैली में ईडीएम पुष्पेंद्र सिंह जिला समन्वयक सीएससी रिहान अहमद जिला, प्रबंधक सहज अखिलेश गुप्ता वी एल ई पुष्पेंद्र वर्मा,आलोक,नितिन झा,पीयूष,कुलदीप,अब्दुल सलाम,मनीष,देवेंद्र,रोहित,अवनीश आदि उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।