सोनी न्यूज़
जालौन

कोंच फ़िल्म फेस्टिवल की “वी वांट टु फ्लाई” कार्यशाला 1 जून से, पंजीकरण प्रारम्भ

कार्यशाला में निखारे गए प्रतिभागियों की फेस्टिवल में होगी प्रस्तुति

कोंच (जालौन) कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल की निःशुल्क दस दिवसीय “वी वांट टू फ्लाई” कार्यशाला का आयोजन 1 जून से किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए संस्थापक/संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने दी।
उन्होंने बताया कि “वी वांट टू फ्लाई” कार्यशाला में प्रतिभागियों को तबला, मेहंदी, मेकअप, पार्लर, फैशन शो, डांस का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ।
पारस ने बताया कि कार्यशाला के लिए पंजीकरण प्रारम्भ हो चुके हैं। कार्यशाला के आयोजन के लिए संयोजक मण्डल का गठन किया गया है। जो अपने स्तर और विवेकानुसार कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए फैसले लेने के लिए स्वतंत्र होगी। संयोजक मण्डल में मोनिका सरार्फ, दीक्षा सोनी, साक्षी सेठ, अजंली राठौर, मेघा यादव, अलीशा, निधि सोनी, नैना अग्रवाल को शामिल किया गया है।
पारस ने बताया कि “वी वांट टू फ्लाई” कार्यशाला का आयोजन 1 से 10 जून 2022 सुबह 9 बजे से 11 बजे तक अग्रवाल भवन में सम्पन्न होगी।

ये भी पढ़ें :

श्रीबाराहीं देवी मेला प्रदर्शनी में आज होगा कवि सम्मेलन

Ajay Swarnkar

जालौन-कुठौंद पुलिस ने भैसों से लदी पिकअप सहित दो युवक गिरफ्तार किए

AMIT KUMAR

जालौन-जिला पंचायत क्षेत्र गढ़र से प्रमोद यादव ने जनसंपर्क किया तेज लोगों का मिल रहा आर्शीवाद

AMIT KUMAR

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.