जालौन(उरई)। सोमवार को जालौन विकासखंड के अंतर्गत ग्राम गायर में कृषि विभाग के संजेश शर्मा (TAC) के द्वारा प्रधानमंत्री सम्मान निधि का सोशल ऑडिट किया गया।
जिसमें 15 कृषक अपात्र निकले इनमे कुछ की मृत्यु हो चुकी है या फिर कुछ उसमें पेंशन धारक हैं।
वही इसमें पात्र लाभार्थियों के भी फॉर्म भरे गए जिससे उन्हें भी प्रधानमंत्री सम्मान निधि का लाभ प्राप्त हो सके।
साथ ही कृषि विभाग के संजेश शर्मा(TAC) के द्वारा प्रधानमंत्री सम्मान निधि के लाभार्थियों को सलाह दी गई कि वह ई-केवाईसी जरूर करा लें और अगर आप ई-केवाईसी नहीं कराते नहीं तो सम्मान निधि की मिलने वाली अगली किस्त नहीं आएगी।
👉🏻इस सोशल ऑडिट में-कृषि विभाग के संजय शर्मा(TAC) अनिल महेश्वरी(विषय वन्तु विशेषज्ञ), ग्राम प्रधान मायादेवी व कंप्यूटर ऑपरेटर सालनी सहित कृषक मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।