सोनी न्यूज़
जालौन धर्म

125 वर्ष प्राचीन शिव मंदिर में हर्षाेल्लास के साथ मना महाशिवरात्रि पर्व

रुद्राभिषेक से साथ हुआ हवन पूजन बाँटा गया प्रसाद

उरई (जालौन)। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कन्हैयालाल स्वर्णकार द्वारा निर्मित प्राचीन शिव मंदिर मोहल्ला माता पुरा उरई में महाशिवरात्रि पर्व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया रामश्री स्वर्णकार एवं स्वर्णकार परिवार की ओर से रुद्राभिषेक के साथ ही अन्य धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया।

उल्लेखनीय है कि शहर के मोहल्ला माता पुरा में स्थित प्राचीन शिव मंदिर का निर्माण कन्हैयालाल स्वर्णकार द्वारा कराया गया था और तब से उनका परिवार हर वर्ष महाशिवरात्रि का पर्व इस मंदिर में मनाता चला आ रहा है रामश्री स्वर्णकार एवं स्वर्णकार परिवार की ओर से महाशिवरात्रि के अवसर पर शाम पांच बजे रुद्राभिषेक आरती, हवन के बाद प्रसाद वितरण रामश्री स्वर्णकार द्वारा किया गया इस अवसर पर अजय स्वर्णकार रितु स्वर्णकार, राधा स्वर्णकार,, सरमन स्वर्णकार अश्वनी कुमार मिश्रा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और भगवान भोले भंडारी का प्रसाद ग्रहण किया।
फोटो परिचय-रूद्राभिषेक करता सोनी परिवार

 

ये भी पढ़ें :

शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण समाधान के निर्देश दिए एसडीएम ने

Ajay Swarnkar

जालौन-समाजसेवी युसुफ अंसारी व क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार ने गरीबों को खाद्यान्न वितरण किया।

AMIT KUMAR

उरई :आश्रय गृह (शेल्टर होम) में अव्यवस्थायें देखकर न्यायिक अधिकारी हुये नाराज,ईओ0 नगर पालिका उरई को किया तलब

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.