सोनी न्यूज़
जालौन धर्म

जालौन-कदौरा क्षेत्र के ग्राम चतेला में हुआ तकरीर का प्रोग्राम

कदौरा/खानकाहे बकाईया सफीपुरशरीफ जिला उन्नाव उत्तर प्रदेश से चतेला की सरजमी पर तशरीफ लाए हजरत सैयद हस्सान बकाई मियां साहब चतेला गांव में हुआ तकरीर का आगा 3 घंटे तक चला तकरीर का प्रोग्राम वही तकरीर के बाद हुई फाताहा शरीफ
हजरत सैयद हस्सान मियां बकाई साहब के मुरीद काफी तादाद में अपने पीर की जियारत करने आए व तकरीर का प्रोग्राम खत्म होने के बाद सफीपुर शरीफ के हजरत सैयद हस्सान मियां बकाई ने मुल्क के अमन-चैन के लिए
दुआ मांगी व अपने मुरीदो को अल्लाह की नेक राह पर चलने की हिदायत दी शिरीनी भी बांटी गई तेज मुहम्मद बकाई चतेला के घर मे हुई तकरीर इस मौके पर हजरत के साथ हजरत मौलाना फहीम निजामी साहब नगवाँ, हजरत मौलाना उस्मान निजामी साहब नगवाँ, हजरत हाफिज कारी तोसीफ साहब गुलौली, शायर हजरत हाफिज कारी मकसूद साहब हवेली गुलेली, शायर जनाब जाहिद रजा नगवाँ
मोहम्मद रंजय खान बकाई बटृन भाई रानू मंसूरी पत्रकार मोहम्मद फिरोज बकाई रजव बकाई मोहम्मद मुईन बकाई मोहम्मद इमरान बकाई चतेला कदौरा लहरा कुरुवा के आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।

ये भी पढ़ें :

उरई-रामनवमी का पवन पर्व हर्ष उल्लास के साथ मना,जय श्रीराम की गूंज से गूँजा शहर

Ajay Swarnkar

जालौन-समाजसेवी यूसुफ अंसारी ने दो दर्जन गरीब-असहाय को बांटा खाद्यान्न।समूचे लाँकडाउन तक करेंगे गरीबों की मदद-

AMIT KUMAR

जालौन-सालों से गांव में पसरी गंदगी को साफ करने का लिया संकल्प।

AMIT KUMAR

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.