उरई(जालौन)। ़सामान्य निर्वाचन 2022 विधानसभा के तीसरे चरण के अंतर्गत जिले की तीनों सीटों के लिए हुआ मतदान शांतिपूर्ण रहा। कहीं से किसी भी तरह की अप्रिय घटना का समाचार नही है। मतदान की शुरूआत में कुछ जगह ईवीएम एवं वीवीपैड के काम न करने की शिकायते आई थी जिनके बदले जाने के बाद मतदान चलता रहा। कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया। शाम 6 बजे तक 59.96 लगभग 60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। माधौगढ में 57.89, कालपी में 60.90 और उरई में 61.10 प्रतिशत मतदाता मतदान केन्द्रों तक पहुंचे।
जनपद की माधौगढ, कालपी एवं उरई-जालौन विधानसभा क्षेत्र के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। उरई क्षेत्र के ग्राम गुढ़ा के 470 बूथ पर ईवीएम खराब होने की वजह से करीब एक घंटे मतदान रूका रहा। उसके बदलने के बाद मतदान शुरू हो पाया। सुबह 7 बजे से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। खासकर काम धंधे वाला मतदाता पहले मतदान करने में आगे रहा। सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान के 5 बजे तक की स्थिति को देखा जाए तो 53.84 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। जिसमें माधौगढ विधानसभा क्षेत्र में 52.62 प्रतिशत, कालपी विधानसभा क्षेत्र 53.20 प्रतिशत एवं उरई-जालौन विधानसभा क्षेत्र में 55.70 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह 7 बजे से 9 बजे तक माधौगढ क्षेत्र में 8.32. प्रतिशत, कालपी क्षेत्र में 8.50 प्रतिशत एवं उरई क्षेत्र में 11.77 प्रतिशत जनपद में औसत 9.53 प्रतिशत वोट डाले जा चुके थे। पूर्वान्ह 11 बजे तक माधौगढ क्षेत्र में 20.52 प्रतिशत, कालपी में 20.22 प्रतिशत और उरई में 24.25 जनपद में कुल औसत 11.66 प्रतिशत तक पहुंच गया था। जबकि अपरान्ह 1 बजे तक जनपद की तीनों सीटों का मतदान औसत 37.43 प्रतिशत रहा। इसमें माधौगढ में 36.08 प्रतिशत, कालपी में 35.72 प्रतिशत एवं उरई में 40.50 प्रतिशत रहा। शाम 3 बजे तक माधौगढ क्षेत्र में 46.90 प्रतिशत, कालपी में 44.20 और उरई में 49.05 प्रतिशत जनपद का कुल औसत 46.87 प्रतिशत रहा। हालांकि मतदान शाम 6 बजे तक चलता रहा। जिससे मतदान का प्रतिशत करीब 58 से 60 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।
फोटो परिचय-मतदान के लिए लाइन लगाये पुरूष व मतदान पर्ची लेती महिलए
फोटो नंबर-