सीबीआई की अदालत का अंतिम फैसला नहीं इसके बाद हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट भी है:तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा सजा सीबीआई की विशेष अदालत ने सुनाया है अदालत के फैसले पर कोई कृपा टिप्पणी नहीं करूंगा जो भी न्यायालय का फैसला आएगा उसका पालन होना चाहिए मैंने शुरू में ही बोला था जो भी अदालत का निर्णय रहा है हम लोगों ने पालन किया है हमने पहले भी कहा है कि यह विशेष अदालत ने सीबीआई की अदालत अंतिम फैसला नहीं है इसके बाद हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट है हम ऊपरी अदालत जाएंगे मुझे पूर्ण विश्वास है कि हाईकोर्ट में निचली अदालत का फैसला बदल जाएगा यह 5 मामले में सजा सुनाई गई है सीबीआई ED इनकम टैक्स ने सभी जांच एजेंसियों ने मामला अलग अलग किया जो कि देश का पहला मामला होगा

चारा घोटाले के अलावा देश में कई बड़े घोटाले हुए बिहार में उसके बाद कई घोटाले हुए बिहार में 80 घोटाले हुए उसके बाद कहां है सीबीआई कहां है ED इतनी तेजी और एक ही नेता पर यह सब और इन एजेंसी ने और लोगों को क्यों छोड़ा लालू यादव को परेशान किया जा रहा है क्योंकि वह थोड़े सकय हो जाते हैं तब ऐसा किया जाता है यूपी चुनाव के बाद लोकसभा की तैयारी हो जाएगी मुझे हनुमान में जाना था लेकिन हमको लुकआउट नोटिस था लेकिन विजय माल्या नीरव मोदी जैसे कई ऐसे जो करोड़ों लेकर चंपत हो गए उनके लिए लुकआउट नोटिस नहीं है क्या इतने बड़े-बड़े घोटाले बिहार में हुए सृजन घोटाला उसका रिकवरी कौन कराएगा वह भी कोषागार से गया है वह भी ट्रेजर का मामला है मुख्यमंत्री के जानकारी हेतु तो फिर नीतीश कुमार पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई चारा घोटाले में लालू यादव ने मामला दर्ज करने को कहा था लेकिन उन्हीं को फसाया गया लालू यादव ना झुके हैं ना झुकेंगे

एक ही आदमी को बार-बार सजा सुनाई जा रही है जो 80 घोटाले किये वह क्यों नहीं पकड़े जा रहे हैं

आज बीजेपी से हाथ मिला लेते लालू यादव तो उनकी स्थिति या नहीं होती भाजपा और आरएसएस के साथ रहते हैं तो उन्हें सजा नहीं होती

उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा जनता जवाब देगी लोगों को लगता है कि लालू यादव को जेल भेज देने से आरजेडी खत्म हो जाएगी लेकिन 2020 में सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी बनी सरकार बनाने जा रहे थे लेकिन कुछ इधर-उधर करके एनडीए ने सरकार बनाया

तेजस्वी यादव का बड़ा बयान नीतीश कुमार के राजनीति खत्म करूंगा

और देश से बीजेपी को भी खत्म कर लूंगा

देश में रेल एलआईसी समेत कई बड़ी एजेंसी आवेश दी गई और खरीदार दो चार ही लोग हैं कहां है जांच एजेंसी जांच करके बताएं सीबीआई बीजेपी का प्रकोष्ठ है जिस दिशा में जांच एजेंसी या काम कर रही है या आने वाले समय में देश के लिए खतरा है इसलिए कोई पॉलिटिकल पार्टी के प्रकोष्ठ होकर काम करेगा तो या स्थिति हमेशा रहेगी लेकिन सत्ता में रहने वाले लोग हमेशा बदले जाएंगे इसी तरह जांच एजेंसियों का रवैया रहेगा तो तो जो लोग न्याय के लिए लड़ते उन्हें न्याय नहीं मिलेगा

आज देश में सबसे ज्यादा गरीब लोग बंद है और लालू यादव गरीबों के नेता हैं और कोई जेल नहीं जाएगा सबको छोड़ दिया जाए

महाराष्ट्र में क्या हुआ था सीबीआई ईडी बताएं पवार साहब जब डिप्टी सीएम बने थे सीबीआई सारे केस वापस ले लिए जब वापस एनसीपी में आए तो फिर वही के ला दिया गया

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के आयोजन के बारे में बताएं बिहार की जनता को जो चीज मामले में नहीं आ के चारा घोटाले के मामले में नीतीश कुमार करो जी की बिहार के जनता का रुचि है नितेश कुमार के रास्ते 80 घोटाले हुए उसमें कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई सज्जन मामले में क्यों नहीं करवाई 2 लाख करोड़ का हिसाब कहां है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बताएं

बढ़िया मुख्यमंत्री चोर दरवाजों के हम कहेंगे चारा घोटाले में नीतीश कुमार नहीं बोले आप बोलिएगा तो आपका क्या भूमिका है उसका डिटेलिंग हो जाएगा

नीतीश जी सिर्जन पर आइए 80 घोटाले पर आइए और बताइए दो लाख को ₹2 का जो घोटाला बिहार में हुआ उसका क्या हुआ

बिहार की धरती लाल यादव के साथ जो भी हो रहे हो

लालू यादव के चाहने वाले bjp, rss , नीतीश कुमार को आने वाले समय में जनता खत्म करके रहेगी

व्यूरो रिपोर्ट: पिंकी तिवारी soni news पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.