उरई,

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कार्मिकों को बूस्टर डोज लगना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन कार्य में तैनात कार्मिकों को पहले बूस्टर डोज 9 माह के अंतराल में लगाए जाने के निर्देश थे। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर निर्वाचन कार्य में तैनात कर्मियों को दूसरी डोज के बाद अब 3 माह में बूस्टर डोज लगना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन कार्य में तैनात कर्मियों के प्रशिक्षण के दौरान बूस्टर डोज का प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने निर्वाचन कार्य में तैनात कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारियों को शत प्रतिशत बूस्टर डोज लग जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।